Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत रक्तदान संस्थान द्वारा एसवीएम लालगंज में संपन्न हुआ रक्तदान शिविर

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के कुशल निर्देशन में सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज अझारा प्रतापगढ़ के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अमित सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा लगभग 25 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, रविकांत कौशल, ज्योति प्रजापति, रीता मौर्य, निधि सिंह, शिवानी वैश्य, शिवानी, प्रियांशी विश्वकर्मा, अखंड प्रताप सिंह, ज्योति गौतम, प्रीति विश्वकर्मा, अंकिता गौतम, श्रद्धा मिश्रा, रोहित कुमार वर्मा, आर्यन शर्मा, अभिषेक पांडेय, अमित तिवारी, निधि शर्मा, रश्मि गुप्ता, धीरज वर्मा, अनूप सिंह, आनंद कुमार शर्मा, अशोक सिंह, आकाश बरनवाल, भुवनेश सिंह, अमित सिंह, मनोज वर्मा, दीपेंद्र प्रताप सिंह, शिवानी शर्मा, विकास मौर्या, शिवम् सिंह समेत कुल 31 लोगों ने रक्तदान किया। 


कार्यक्रम को डॉ. सोनेलाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ के रक्तकोश टीम द्वारा सुचारु रुप से संपन्न कराया गया। 


कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर विकार मुक्त हो जाती है। 


छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी ईश्वर से कामना है कि सरस्वती महाविद्यालय परिवार एक दिन विश्वविद्यालय के रूप में परिवर्तित हो, जिससे कि हमारे जनपद वासियों को शिक्षा के क्षेत्र में समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध हो सकें। 


उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार का कोई भी रोग नहीं उत्पन्न होता। 


आज के इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंबिकेश त्रिपाठी, डॉ.प्रकाश सिंह, पंकज कुमार, कुसुमलता गुप्ता, पी पी मिश्रा, पवन नंदन भट्ट, शिवपूजन द्विवेदी, अरविंद कुमार, जलालुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे