Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:टाइम मैनेजमेंट विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे समय प्रबंधन (टाइम मैनेजमेंट) विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया । 


कार्यशाला में कक्षा 6 7 8 के बच्चों ने वर्चुअल प्रतिभाग किया ।


जानकारी के अनुसार सेंट जीवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12 मार्च को ऑनलाइन माध्यम द्वारा समय प्रबंधन (टाइम मैनेजमेंट) पर त्रिदिवसीय विस्तृत कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। 


समय प्रबंधन की इस कार्यशाला में विद्यालय के कक्षा 6,7 एवं 8 के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। 


कार्यशाला में सेंट जेवियर्स विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर नीरू टंडन द्वारा कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एवं प्रसिद्ध न्यूमरोलॉजिस्ट हेरंब टंडन का परिचय बच्चों से करावाया गया । 


उन्होंने यह भी बताया कि हेरब टंडन ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं। शाइनिंग स्टार अवॉर्ड, प्रेशियस जेम्स, सोशल इंट्रोप्रूनर अवार्ड, की नोट स्पीकर अवार्ड जैसे 11 विशिष्ट सम्मानो से सम्मानित किए जा चुके हैं । 


मोटिवेशनल स्पीकर हेरम्ब टंडन ने कार्यशाला में बच्चों को समय प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से परिचित करवाया। 


एजुकेशनल इनफ्लुएंसर हेरंब टंडन द्वारा दैनिक दिनचर्या में समय प्रबंधन के महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाल कर बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत भी किया गया। परीक्षा पूर्व बच्चों की मनोदशा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु बच्चों को समय प्रबंधन के प्रमुख तथ्य बताये गए।


कार्यक्रम में एम.पी.एस वर्ल्ड स्कूल, आगरा की प्राचार्य डॉ स्वेता दुआ की उपस्थिति सराहनीय रही । उन्होंने अपने जीवन के समय प्रबंधन से जुड़े अनुभवों को साझा कर बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। 


बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। बच्चों द्वारा समय प्रबंधन से संबंधी जिज्ञासाओं के शांत होने का उत्साह उनके चेहरे पर साफ देखा गया। बच्चों ने टाइम मैनेजमेंट पर आयोजित कार्यशाला को बहुत सराहा गया। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध समिति मे निदेशक सुयश कुमार एवं सह निदेशिका सुजाता आनंद द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित प्रमुख वक्ताओं का आभार प्रकट किया गया। 


विद्यालय मे कंप्यूटर संभाग के अध्यापक सिद्धार्थ गुप्ता द्वारा प्रोग्राम हेड की भूमिका में कार्य व्यवस्थाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। 


कार्यक्रम मे विद्यालय समन्वयक राजेश जयसवाल व आफाक हुसैन के साथ लईक अंसारी, संजय सिंह तोमर, आनंद तिवारी कार्यशाला में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे