Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:किड्स जोन में प्रतियोगिताओं का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के किड्स जोन में बनाए गए समूहो के बीच मंगलवार को दौड़, हाकी तथा खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


जानकारी के अनुसार 15 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के किड्स जोन में आजाद हाउस, सुभाष हाउस, गांधी हाउस तथा टैगोर हाउस के बच्चों का 50 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ। 


प्रतियोगिता में आजाद हाउस से दैविक श्रीवास्तव, आराध्या यादव, दानेश, वरूण शुक्ला, सर्वेश शुक्ला, बृजेन्द्र, आतिफ, आरव शर्मा, जीशान, सिद्धी त्रिपाठी, स्वस्तिका मोदनवाल, रूद्र पाण्डेय, प्राज्वल मिश्रा, सूर्याश पाण्डेय, सुभाष हाउस से सुशांत सिंह, अक्षत श्रीवास्तव, काव्या पाण्डेय, श्रृयन श्रवन, आशी यादव, कार्तिकेय, आर्कष श्रीवास्तव, आरूष शुक्ला, श्रेया श्रीवास्तव, गांधी हाउस की तरफ से रेयान खानए प्राज्वल शुक्ला, अनवी शर्मा, अभिषेक शुक्ला, सौम्या पासवान, ऋर्षि, अत्येन्द्र मिश्रा, आशुतोष यादव, सार्थक मिश्रा तथा टैगोर हाउस की तरफ से आदित्य राज, दिशा, सक्षम सिंह, प्रियल यादव, यशवी सोनी, हरम फातिमा, आरोही खण्डेलवाल, आराध्या खण्डेलवाल आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। 


जिसमें प्रथम स्थान पर सौम्या पासवाल द्धितीय स्थान रेयान खान तथा आदित्य राज तृतीय स्थान पर रहे। 

प्रथम, द्धितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों तथा समस्त प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें टॉफी तथा लॉलीपाप वितरित किये। 


नन्हें-मुन्नें बच्चें टॉफी तथा लॉलीपाप पाकर बच्चें बहुत खुश हुये। इसी क्रम में हॉकी अभ्यास का आयोजन किया गया। हाकी अभ्यास मे श्रृांयाश सिंह, अनय सिंह, प्राकेत सिंह, इलमा प्रवीन, कैफ खान, रूमान रजा, विवेक गौतम, ईशान श्रीवास्तव, मो0 सुहेल, अलीशा खान, तनमय श्रीवास्तव, दीवा सिंह, जैद सैम्स, सृष्टि मिश्रा, आराध्या पाण्डेय, विनायक मिश्रा, आराध्या श्रीवास्तव, सैफान अहमद, नाव्या मिश्रा, अबू सलेह, मो0 आसेफ, प्रेम भूषण शुक्ला, आकाश शर्मा ऋषभ शर्मा आदि बच्चों ने हॉकी का अभ्यास गेम शिक्षिका रश्मि सिंह तथा अशोक चौहान की देखरेख में सम्पन्न हुआ। 

 बच्चें प्रातः 8 बजे से लेकर 10 बजे तक बिना रूके तथा बिना थके लगातार हॉकी खेल का अभ्यास करते रहे। 

बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय प्रबन्धक डा0 एम0पी0 तिवारी बीच-बीच में जाकर बच्चों को प्रोत्साहन देते रहे। खेल अध्यापिका रश्मि सिंह नें कक्षा-6 से 8 तक के बालिकाओं का खो-खो अभ्यास कराया जिसमें अंजली मिश्रा, गरिमा चौधरी, अलीना नसीम, यशी पाण्डेय, सुनैना शुक्ला, स्वारा मिश्रा, वैष्णवी शुक्ला, मिली तुल्सियान, तालबिया जाकिर, तेजस्वी श्रीवास्तव, गायत्री मौर्या, सुभांगी मिश्रा सहित कई अन्य बच्चों ने जमकर खो-खो खेल का अभ्यास आने वाले स्पोर्ट डे के लिए किया। 


अंत मे खेल के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा बच्चों को बताया कि आने वाले स्पोर्ट डे के लिए आप सब अभ्यास करते रहे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय अध्यापकु राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) उपस्थित थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे