Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या से 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए संतों का जत्था हुआ रवाना

वासुदेव यादव 

अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या में शनिवार को शाम 3 बजे रायगंज स्थित नरोत्तम भवन मन्दिर के महंत गयादास महाराज के नेतृत्व में 84 कोसी परिक्रमा निकाली गई। 


इस परिक्रमा को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या जनपद के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता विकास श्रीवास्तव ने रवाना किया। 


उन्होंने परिक्रमा में शामिल सभी संत महंत का स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किए।परिक्रमा सफल होने की मंगल कामना किए।

  

उन्होंने परिक्रमा आयोजक महंत गयादास महराज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि महंत गयादास जी धन्य है। उनके नेतृत्व में यहां परिक्रमा सतत जारी है।

 

बताते चले कि यह परिक्रमा गाजे बाजे के साथ जयश्रीराम का जयघोष करते हुए अयोध्या से परिक्रमा निकाली गई।

  

महंत गयादास महाराज ने बताया कि  यह 25 दिनों की परिक्रमा होती है। 16 अप्रैल को अयोध्या से परिक्रमा निकाली गई है जो मखौड़ा धाम बस्ती पहुंची। 


मखौड़ा धाम बस्ती से 17 अप्रैल को प्रातः 5 बजे 84 कोसी परिक्रमा का श्रीगणेश होगा।

  

महंत गयादास ने बताया कि इस परिक्रमा में कुल 25 स्टॉप होते हैं। परिक्रमा 9 मई को अयोध्या सरयू तक पहुंचेगी। 


10 मई को प्रातः काल रामकोटि राम जन्मभूमि की परिक्रमा सभी भक्तगण करेंगे। 11 मई को अयोध्या सीताकुंड पर रामाचा पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 


कार्यक्रम में शामिल संत महंत का भंडारा और विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।  


आयोजक महंत गयादास ने बताया कि यह परिक्रमा करने से मानव जीवन धन्य हो जाता है। परिक्रमा करने से मानव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस परिक्रमा के महंत अनंत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे