Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीईएस अधिकारी आशीष कुमार सिंह प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुँचे धौरहरा स्कूल



रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। धौरहरा स्कूल में अध्ययन करने के लिए आसपास के छात्र छात्राओं में उत्सुकता तो थी है, अब अधिकारी बनने के पूर्व प्रशिक्षण के लिए प्राथमिक विद्यालय धौरहरा को चुना गया है। 


करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में बीएड के छात्र हो या विदेशी शोधार्थी सभी इस स्कूल पहुंच चुके हैं। 


इस बार उत्तर प्रदेश सरकार की नई व्यवस्था के अनुसार पीईएस अधिकारी आशीष कुमार सिंह को धौरहरा स्कूल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा गया। 


उन्होंने धौरहरा स्कूल में छः दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह ने बताया कि पीईएस अधिकारी को कार्यालय संबंधी कार्य, सभी रजिस्टर के साथ-साथ नवाचार, आदर्श कक्षा कक्ष, आदर्श पाठ, आईसीटी और विभिन्न समितियों से संबंधित जानकारी दी गई। 


प्रशिक्षण प्राप्त करने आए अधिकारी ने अभिलेख में लिखकर दिया कि विद्यालय के कार्य सराहनीय हैं। 


आशीष कुमार सिंह ने छात्रों, ग्रामीणों के साथ भी संवाद किया। रवि प्रताप सिंह की लगन, सेवाभाव, शिक्षण कला सहित कई गुण हैं, यह स्कूल सभी मापदंडों पर खरा उतरता है।


आशीष कुमार सिंह ने कहा कि इस स्कूल से बहुत कुछ सीखा है। यह मेरे बहुत काम आएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक मैं आदर्श स्कूल की परिकल्पना ही करता था, अब मैंने आकर इसे देख लिया है। 


इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापक भालेन्दु कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, उत्तम प्रसाद, राजकुमार, सीमा सिंह,  विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य,ग्राम प्रधान मायाराम, आनंद तिवारी, अनोखेलाल, स्नेहलता, दिनेश, उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे