Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नदी के कटान से बचने के लिए किया कन्याभोज

हरीश अवस्थी

खमरिया-खीरी।ईसानगर क्षेत्र को घाघरा नदी के प्रकोप से बचाने के लिए लौकाही मल्लापुर में समाजसेवक व पूर्व प्रधान ने नदी तट पर शनिवार को दोपहर बाद गांव की सभी कन्याओं को भोजन कराकर मातारानी से क्षेत्रवासियों को कटान से बचाने की वितनी की। इस दौरान सैकड़ों कन्याओं को भोज कराकर दान दक्षिणा दी गई।



ईसानगर क्षेत्र के लौकाही मल्लापुर व अचरौरा गांव में बरसात के दौरान घाघरा नदी के प्रकोप से हर वर्ष सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में शमा जाती है वहीं नदी किनारे बसे दर्जनों गांवों पर खतरा मंडराने लगता है। 


जिसको गंभीरता से लेते हुए समाजसेवक व पूर्व ग्राम प्रधान श्रवण पाठक ने शनिवार को दोपहर बाद गांव की 101 कन्याओं के साथ नदी तट पर जाकर पहले सरयू नदी में पूजा अर्चना कर कन्याओं को भोजन कराने के साथ साथ दान दक्षिणा देकर मातारानी से बरसात के दौरान शुरू होने वाले प्रकोप से बचाने की विनती की। 


करीब 5 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद समाजसेवक व पूर्व ग्राम प्रधान श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि गांव में नदी तट पर कन्याओं को कन्या भोज कराकर माता गंगे से गांव क्षेत्र का कटान न करने की विनती की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे