Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:पोस्टमार्टम के बाद घोर लापरवाही: मृतक महिला के परिजनों को दे दिया पुरुष का शव

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस एवं पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। 


मारपीट के दौरान हुई महिला की मौत के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 


जहां पोस्टमार्टम होने के बाद महिला के परिजनों को महिला का शव देने के बजाय किसी अज्ञात पुरुष का शव दे दिया गया। 


जब महिला के परिजन शव को लेकर घर तक पहुंचे तब पोस्टमार्टम हाउस से किसी व्यक्ति का फोन आया की आप लोग दूसरा शव लेकर चले गए हैं। वह शव वापस करके महिला का शव ले जाइए। 


यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजनों ने दूसरे शव को गोंडा ले जाकर महिला का शव रिसीव किया और शनिवार की देर शाम घर पहुंचे। 


घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की है जहां ग्राम गुरसड़ी में रविवार को बच्चों बच्चों के बीच हुए विवाद में एक युवक ने महिला रीता देवी पत्नी सुरेश कुमार को ईट फेंक कर मार दिया। 


जिससे महिला के सिर पर चोट आई थी और शुक्रवार की शाम को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। 


शनिवार को महिला रीता देवी 40 वर्ष का पोस्टमार्टम नगर कोतवाली पुलिस द्वारा कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को महिला का शव न देकर एक अज्ञात व्यक्ति का शव दे दिया गया। 


जिसे लेकर महिला के परिजन घर पहुंच गए तब उन्हें फोन करके शव को पुनः वापस गोंडा पोस्टमार्टम हाउस लाने के लिए कहा गया। 


परिजन शव को लेकर गोंडा गए और उन्हें महिला का शव रिसीव कराया गया। शव लेकर परिजन देर शाम घर पहुंचे। 


इस संबंध में करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि महिला की मौत जिला अस्पताल में हुई थी। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। 


वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जिस शव को परिजनों को रिसीव कराया था उसके बजाय परिजन दूसरे शव को लेकर चले आए। 


जिसे फोन करके सूचित किया गया और रास्ते से ही शव को वापस मंगा कर महिला का शव दिलाया गया।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे