Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र और स्वजनों को किया सम्मानित

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के नौबस्ता, घुइसरनाथ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशेश्वर लाल श्रीवास्तव के पौत्र ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव व उनके स्वजनों को भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता ने सम्मानित किया। 


इसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य व पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद सदस्य अभिषेक मिश्र ने किया। 


इस कड़ी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशेश्वर लाल श्रीवास्तव के पौत्र व गोकुल प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर राम जानकी मंदिर बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम के महंत उमापति दास जी महाराज, सुधीर तिवारी, ओम प्रकाश पाण्डेय 'गुड्डू', शुभम सिंह, रिंकू शुक्ला, अमित वर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा सहित अनेक भाजपा के जन मौजूद रहे। 


इसी क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के घर जाकर उनका सम्मान किया गया। 


स्वतंत्रता सेनानी विशेश्वर लाल श्रीवास्तव के पौत्र ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव को माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर ससम्मान सम्मानित किया गया। 


और घुइसरनाथ हाइवे से सटे नौबस्ता के जर्जर सड़क और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशेश्वर लाल श्रीवास्तव के नाम से गेट बनवाने का आश्वासन भी दिया। 


इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशेश्वर लाल श्रीवास्तव की स्मृति में बना हनुमान ज्ञान विद्या मंदिर नौबस्ता सांगीपुर प्रतापगढ़ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ललित श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, एडवोकेट विवेक मिश्र, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय सहित पं. उपेंद्र मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे