Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR.:उ0प्र0 स्ववित्तपोषित प्रबंधक प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित प्रबंधक एवं प्राचार्य वेलफेयर एसोसिएशन का पहला वार्षिकोत्सव श्रावस्ती के होटल प्लेटिनम में शुक्रवार की रात आयोजित किया गया । 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र मौजूद रहे ।



जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को होटल प्लेटिनम श्रावस्ती में उत्तर प्रदेश स्वावित्तपोषित प्रबंधक एवं प्राचार्य वेलफेयर एसोसिएशन का प्रथम वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बडे ही धूम धाम से मनाया गया। 

वार्षिकोत्सव समारोह मे मुख्य अतिथि गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक, राम चन्द्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तथा पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 चन्दन पाण्डेय, अम्बिकेश्वर मिश्रा फाउन्डर मैनेजर रामफल मेमोरियल ग्रुप ऑफ स्कूल, डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव डायरेक्टर ब्लूमिंग ब्डस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव मैनेजर बाबू हरीकान्त स्मारक बाल भारती इण्टर कालेज, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। असलम शेर खान, डायरेक्टर स्कालर अकादमी इण्टर कालेज उतरौला बलरामपुर ने सभी अतिथियों का बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। 

कार्यक्रम की शुरूआत माँ शारदे के चरणों में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के बच्चों के द्वारा सरस्वती वन्दना से प्रारम्भ हुआ। 



तत्पश्चात् पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के बच्चों ने देवीपाटन मण्डल के विभिन्न जिलों से एवं विभिन्न स्कूलों से आये हुए प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यो को एक खूबसूरत नृत्य एवं मधुर स्वागत गीत से स्वागत किया। 

तत्पश्चात शारदा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ड0 नितिन कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों से समस्त विद्यालयों से आये हुए प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यो का परिचय करवाया एवं कार्यक्रम का संचालन किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी ने आये हुए अवधेश नरायन अग्रवाल फाउन्डर मेम्बर सन्त पथिक स्कूल बहराइच, डा0 डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव डायरेक्टर ब्लूमिंग ब्डस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर, शैफ अली डायरेक्टर टिनी टाइट्स पब्लिक स्कूल उतरौला, रीता चौधरी प्रिसिंपल सरदार बल्लभ भाई पटेल बालिका इण्टर कालेज गालिबपुर, वीर गौरव सिंह प्रिंसिपल अटलांटा पब्लिक स्कूल, तुलसीपुर, डा0 शेर बहादुर सिंह प्रिंसिपल दिग्विजय नाथ पी0जी0 कालेज गोरखपुर, डा0 जनार्दन प्रसाद पाण्डेय मैनेजर कुबेरमती पाण्डेय मेमोरियल इण्टर कालेज श्रीदत्तगंज, तुषार सत्या मैनेजर सत्या आर्यन स्कूल इकौना श्रावस्ती, असलम शेर खान, डायरेक्टर स्कालर अकादमी इण्टर कालेज उतरौला, डा0 अभय श्रीवास्तव मैनेजर एम्स इण्टर कालेज, डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव मैनेजर बाबू हरीकान्त स्मारक बाल भारती इण्टर कालेज, डा0 नितिन कुमार शर्मा डायरेक्टर शारदा पब्लिक स्कूल, विनोद कुमार कलहंस फाउण्डर मेम्बर स्टारवर्ड पब्लिक स्कूल तुलसीपुर, के0पी0 यादव मेम्बर सी0एम0एस0 ग्रुप सिटी माण्टेसरी स्कूल बलरामपुर, रितेश अग्रवाल डायरेक्टर गीता इण्टरनेशनल स्कूल गोण्डा, डा एम0पी0 तिवारी डायरेक्टर पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज, बलरामपुर, डा0 पम्मी पाण्डेय मैनेजर नेशनल पब्लिक स्कूल बलरामपुर, अफरोज अहमद मैनेजर कैम्बरीज स्कूल एण्ड कालेज तुलसीपुर बलरामपुर, अम्बिकेश्वर मिश्रा मैनेजर रामफल मेमोरियल गु्रप ऑफ स्कूल बलरामपुर, डा0 सतीश सिंह मैनेजर शीषवती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, रमनापार्क बलरामपुर के समस्त सदस्यो एवं उनकी धर्मपत्नियों का सम्मान में सर्टिफिकेटर, साल एवं माला पहना कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मान कराया। 



संघ के अध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी ने संस्था का मेम्बरशिप सर्टिफिकेट देकर गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर एंव बस्ती के समस्त सदस्यों को संस्था के उद्देश्य बतायें एवं उनको शपथ दिलायी कि हम एक दूसरे का साथ नही छोड़ेगे एवं प्रबन्धक प्रधानाचार्य शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों के लिए भी भविष्यक में अच्छे कार्य करेंगे एवं समाज के उत्थान में और सरकार तथा प्रशासन का हमेशा सहयोग करते रहेगें। 

डा0 नितिन कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि से अनुरोध किया कि भविष्य में प्रशासन प्राइवेट स्कूलों का भी ध्यान रखें । 

मुख्य अतिथि गोविन्द राम ने कहा कि डा0 एम0पी0 तिवारी, डा0 नितिन शर्मा, डा0 अविनाश पाण्डेय एवं उनके सभी जिलो के सदस्यों ने सभी आई0सी0ए0ई0 बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड तथा यू0पी0 बोर्ड को एक मंच पर लाकर के एक बड़ी उपलब्धि कायम की है जो कि पूरे भारत देश में मिशाल है। 

एसोसिएशन सदस्य अवधेश नरायन अग्रवाल एवं डा0 डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था का उद्देश्य आपस में भाईचारा बनाये रखना है। 

उन्होंने कहा कि भविष्य में संस्था को पूरे प्रदेश एवं देश में मजबूती देना है। डा0 अभय श्रीवास्तव, डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था द्वारा भविष्य में स्कूल का महोत्सव के माध्यम से बच्चों को एक नई ऊँचाई पर ले जाना है। 

डा एम0पी0 तिवारी ने कहा कि समाज में गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं उनके विकास मे योगदान करना है। 

इसी क्रम में डा0 पम्मी पाण्डेय, अफरोज अहमद, अम्बिकेश्वर मिश्रा, डा0 सतीश सिंह ने बताया कि आपस में एकता एवं सौहार्द बनाते हुए किसी भी अनैतिक कानून का डटकर सामना करेंगें। 

इस अवसर पर डा0 अविनाश पाण्डेय ने भी संस्था के समस्त अधिकारियों एवं सदस्यों को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी। 

अंत में संघ के अध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी नें आये हुए संस्था के समस्त अधिकारियों एवं सदस्यों को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी और अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे