Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP MLC ELECTION 2022 प्रतापगढ़: निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण सम्पन्न

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल आदेशानुसार एवं निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक कंचन वर्मा आईएएस तथा मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया की निगरानी में उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, मतदान अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दो पारियों में सम्पन्न हुआ। 


इस प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सामान्य प्रेक्षक कंचन वर्मा ने कहा कि यह निर्वाचन बहुत ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण है, इसको बहुत सावधानी के साथ एवं पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ हमें सकुशल सम्पन्न कराना है।  


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह निर्वाचन सामान्य निर्वाचन से भिन्न है इसको सावधानी पूर्वक सम्पन्न कराना है। इसमें मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गई बैगनी रंग के मार्कर पेन से अपने मतों का प्रयोग करेगें और अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने 1 अंक लिखेगे। 


मतदान दिनांक 09 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक सम्पन्न होगा। पोलिंग पार्टियां 8 अप्रैल को अफीम कोठी से प्रस्थान करेंगी और शाम को वापसी पर अफीम कोठी के स्ट्रांग रूम में शील्ड बैलेट बॉक्स जमा की जायेगी। 


पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के कार्यो एवं उनके दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया व मतदान केन्द्र मे ंप्रवेश करने वाले प्राधिकृत व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी गयी।


इस दौरान प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश ने माइक्रो आब्जर्वर के कार्य एवं उनके दायित्वों को वितस्तार पूर्वक बताया। 


इस प्रशिक्षण में सभी सेक्टर/स्टैटिक माइक्रो आब्जर्वर एवं मतदान कार्मिकों की चुनाव सम्बन्धी शंकाओं का समाधान दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र सहित मास्टर ट्रेनर डा0 मोहम्मद अनीस, धर्मेन्द्र ओझा, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे