जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश,स्कूल मदरसों के संचालकों में मची अफ़रातफ़री आयुष मौर्या धौरहरा-लखीमपुरखीरी:जिला बेसिक शिक्षा अधिका...
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश,स्कूल मदरसों के संचालकों में मची अफ़रातफ़री
आयुष मौर्या
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर डॉ. लक्ष्मी कांत पाण्डेय ने बग़ैर मान्यता प्राप्त स्कूलों व मदरसों के खिलाफ अभियान चलाकर पहचान करवाने के बाद नोटिस जारी करते हुए तत्काल बन्द करने की चेतावनी दी है।
जिसकी जानकारी होते ही धौरहरा तहसील के 23 मदरसों व स्कूलों के संचालकों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने करीब एक सप्ताह पहले जनपद में बग़ैर मान्यता चल रहे मदरसों व स्कूल कालेजों की खंड शिक्षा अधिकारियों से पहचान करवाकर अचानक सभी को तत्काल कालेज, मदरसा व स्कूल बन्द करने की लिखित चेतावनी जारी कर दी।
जिसमें धौरहरा क्षेत्र के ब्लॉक रमियाबेहड़ के पांच स्कूल कालेज व मदरसों समेत धौरहरा ब्लॉक के सात तथा ईसानगर ब्लॉक के ग्यारह मदरसा व कालेज एवं स्कूल शामिल है।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उक्त अवैध स्कूलों के ख़िलाफ़ नोटिस देते हुए कार्यवाही की जाएगी।
तत्काल बन्द न करने की स्थिति में आवश्यकतानुसार पुलिस की सहायता ली जाएगी व 10,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना भी किया जा सकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई के बाद तहसील के तीनों ब्लाकों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।
जिन स्कूलों व मदरसों के नाम लिस्ट में जारी हुए है उनके संचालक अपने स्कूल व स्वयं को कार्रवाई से बचाने के लिए इधर उधर की भागदौड़ में जुट गए है।
COMMENTS