Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज नगर में अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुआ अभियान, मचा हडकंप



 नगर की बाजार मे बुधवार को प्रशासनिक टीम द्वारा अतिक्रमण अभियान की हुई शुरूआत 

रविकांत द्विवेदी

लालगंज प्रतापगढ़। डीएम के अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान को लेकर बुधवार को नगर मे प्रभावी असर दिखा।


नगर पंचायत तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा शाम से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान से बाजार मे अफरातफरी का माहौल बन गया। 


ईओ सुभाषचंद्र सिंह की अगुवाई मे तहसील गेट से इंदिरा चौक तक अभियान मे अवैध अतिक्रमण क्रेन के जरिए हटवाया गया। 


टीम ने नगर पंचायत की बाजार मे नेशनल हाइवे के दोनों तरफ बने नाले के फुटपाथ पर मौजूद अस्थाई दुकानों को हटवा दिया। वहीं बाजार मे व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा टिन आदि लगाकर किये गये अतिक्रमण को भी साफ कराया गया। 


ईओ सुभाषचंद्र सिंह का कहना है कि रोडवेज बस स्टेशन तक नेशनल हाइवे को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। वहीं एसडीएम अरूण कुमार सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर ने लालगंज नगर के अर्न्तगत घुइसरनाथ तथा कालाकांकर रोड को भी पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किये जाने का ऐलान किया है। 


बतादें नगर मे अतिक्रमण को लेकर दो दिन पहले कोतवाली परिसर मे एसडीएम व सीओ ने व्यापारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण स्वयं हटवाये जाने का अनुरोध किया था। 


प्रशासन के अनुरोध व चेतावनी के बावजूद अधिकांश प्रतिष्ठानों ने अतिक्रमण को बदस्तूर बनाए रखा। 


इसे देख बुधवार से नगर मे अतिक्रमण अभियान की प्रशासनिक शुरूआत देखी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे