कमलेश
लखनऊ:आईरा प्रेस क्लब के महामंत्री पत्रकार दिग्विजय व पत्रकार अस्वनी के ऊपर रंगदारी का फर्जी मुक़दमा बिना किसी विवेचना के थाना हरबंस मोहाल द्वारा लगाया गया है ।
जब कि प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्य योगी नाथ ने कहा है कि किसी भी पत्रकार का किसी भी तरह का उत्पीड़न नही होना चाहिए।
लेकिन कानपुर के थाना हरबंस मोहाल की पुलिस ने इनके आदेश को ढेंगा दिखा कर बिना किसी विवेचना के पत्रकारों के ऊपर मनमाने तरीके से बिना किसी सबूत के रंगदारी का मुकदमा लिख दिया है।
अब देखना ये है कि कानपुर के कमिश्नर इस फर्जी मुकदमे में थानाध्यक्ष हरबंस मोहाल के ऊपर क्या कार्यवाही करते है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ