Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज एसडीएम के औचक निरीक्षण मे प्रभारी सीडीपीओ तथा एडीओ सहित कई मिले गैरहाजिर



बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण करते एसडीएम

गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। एसडीएम के औचक निरीक्षण मे ब्लाक परिसर मे स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय मे हडकंप मच गया। 


मंगलवार को अचानक एसडीएम अरूण सिंह परियोजना कार्यालय आ धमके। यहां एक मात्र मुख्यसेविका पूर्णिमा मिश्रा ही मौजूद मिलीं। 


प्रभारी सीडीपीओ मनोरमा तथा मुख्य सेविका इन्द्रकली व आशुलिपिक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मी गैरहाजिर पाये गये। 


परियोजना कार्यालय मे बेतरतीव रखे रिकार्ड व गंदगी को देख एसडीएम ने नाराजगी जतायी। 


इसी सिलसिले मे एसडीएम ने ब्लाक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां एपीओ मो. अनीस, एडीओ समाज कल्याण अनुज मौर्य व जेई जगदीश सिंह गैरहाजिर मिले। 


हालांकि ब्लाक परिसर मे साफ सफाई तथा पीएम कार्यक्रम के प्रसारण को देख एसडीएम ने संतोष जताया। वहीं वीआरसी कार्यालय मे हुए औचक निरीक्षण में सहायक अजय त्रिपाठी भी गैरहाजिर मिले। 


नगर पंचायत कार्यालय के औचक निरीक्षण मे लाइनमैन भास्कर गैरहाजिर पाये गये। 


ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने एसडीएम को नगर पंचायत कार्यदायी संस्था द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। 


एक ही दिन मे चार कार्यालयों के औचक निरीक्षण से मंगलवार को सरकारी महकमों मे हडकंप का माहौल दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे