विनोद कुमार खबर प्रतापगढ़ से है जहां नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के कमई पुर गांव का युवक मुंबई में रहकर पलंबर का कार्य करता था। आपको बता दे...
विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ से है जहां नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के कमई पुर गांव का युवक मुंबई में रहकर पलंबर का कार्य करता था।
आपको बता दें कि नगर के कमई पुर गांव निवासी अनुराग पटेल अट्ठारह मुंबई में रहकर पलंबर का कार्य करता था।
11 मई को काम के दौरान अचानक रसा टूटने से नीचे गिर गया था युवक को इलाज केलिए मुंबई में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसी दौरान युवक की मौत हो गई।
शुक्रवार की देर शाम एंबुलेंस से शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
COMMENTS