Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:फण्ड मेगा कैम्प का विकास भवन में किया गया आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन डी0एम0एम0यू0 द्वारा ‘‘फण्ड मेगा कैम्प’’ का आयोजन विकास भवन कैम्पस में किया गया।


फण्ड मेगा कैम्प में जनपद के स्वयं सहायता समूहों द्वारा 631 स्टार्टअप, 843 आर0एफ0, 1246 सी0आई0एफ0, 37 ग्राम संगठन के र्स्टाटअप, 61 वी0आर0एफ0 तथा 03 संकुल संघ का र्स्टाटअप के आवेदन प्राप्त हुये। 


मेगा कैम्प में किये गये आवेदन पर समूहों को र्स्टाटअप के रूप में 2500, आर0एफ0 के रूप में 15000 तथा सी0आई0एफ0 के रूप में 110000 की धनराशि राज्य स्तर से प्राप्त होगी तथा ग्राम संगठनों को स्टार्टअप 75000 रूपये, वी0आर0एफ0 को 90000 रूपये तथा संकुल स्तरीय संघ को र्स्टाटअप फण्ड के रूप में 350000 की धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। 


धनराशि समस्त समूहों, ग्राम संगठनों तथा संकुल संघों के कार्यालय सम्बन्धी व्यवस्थाओं तथा आर0एफ0 तथा सी0आई0एफ0 महिलाओं को रोजगार प्रारम्भ करने हेतु प्रदान किया जायेगा ताकि समूह आजीविका संर्वद्धन की ओर आर्थिक अवसर का लाभ उठाकर कुछ कार्य प्रारम्भ कर सके।


 इस अवसर पर उपायुक्त (स्वतः रोजगार) एन0एन0 मिश्रा सहित सुनीता सरकार, सुमन पाण्डेय, ज्योतिमा उपस्थित रहे। 


कैम्प में उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा महिलाओं को फण्ड प्राप्त कर रोजगार करने हेतु प्रेषित भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे