Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पट्टी: असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने से परिजनों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल



विनोद कुमार

प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के ग्राम पंडरी जबर के रामआसरे के  बेटे का असिस्टेंट प्रोफेसर में चयन होने पर जज्बा और मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। 


मन से की गई मेहनत का फल अवश्य मिलता है। ऐसा ही कुछ  पट्टी क्षेत्र के पडरी जबर निवासी रामआसरे लेखपाल के बेटे शुभम ने करके दिखाया है ।


असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बेटे के चयन से जहां उनके परिवार में खुशियों का माहौल है । वही पडरी जबर गांव के लोग भी जश्न मनाने में कोई कोर कसर छोड़ने को तैयार नही है- लोग वही एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ  आतिश बाजी करने में मशगूल दिख रहे है! 


अपने मंतब्य मे कामयाब शुभम ने बताया कि वह प्राथमिक शिक्षा गांव से करने के बाद हाईस्कूल व इंटर  की शिक्षा  राजकीय इंटर कॉलेज   प्रतापगढ़ से तथा  एमएससी इलाहाबाद विश्वविद्यालय  से किया। 


वर्ष 2016में जे.आर.एफ नेट क्वालीफाई करने के बाद आज वह असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अपना मुकाम हासिल कर घर परिवार व गांव का नाम रोशन कर    क्षेत्र समाज व जनपद में अपनी पहचान कायम किया है!  शुभम ने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने में मेरे माता पिता , छोटे 

भाई बहन के साथ हमारे शिक्षक गुरुओं का आशीर्वाद है!  


उनके चयन पर गांव के  जनार्दन सरोज, विजय प्रताप  राम प्रताप सुधीर आदि लोगो ने अपनी खुशियां जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे