Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पति-पत्नी का मीडिएशन सेन्टर में हुआ समझौता



वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ । पति पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद व मतभेद को सुलझाने के लिए आज मध्यस्था केंद्र में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्था वार्ता कराई गई, 


मध्यस्थता वार्ता के दौरान पत्नी द्वारा अपने पति व ससुराल वालों के ऊपर मारपीट करने वह घरेलू हिंसा सहित अन्य आरोप लगाए गए जिसका पति द्वारा खंडन किया गया और उसके द्वारा कहा गया कि वह अपनी पत्नी को अपने साथ अपने घर ले जाने और उसका भरण पोषण करने के लिए पूरी तरह तैयार व सहमत है । 


विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट मीडिएटर द्वारा मध्यस्थता प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए पति पत्नी को समझाया गया मध्यस्था वार्ता के पश्चात पति पत्नी ने  आपसी सुलह समझौते से साथ साथ रहकर वैवाहिक संबंध बनाए रखने की इच्छा व्यक्त किया और इस इस संबंध में उभयपक्ष द्वारा आपसी सुलह समझौते से सन्धि पत्र प्रस्तुत किया गया । 


दोनों पक्ष पति पत्नी आपसी रजामंदी से साथ साथ रहने और वैवाहिक संबंध बनाए रखने के लिए सहमत हो गए । 


दोनों पक्ष द्वारा निर्णय लिया गया कि वह आपस में एक दूसरे के खिलाफ किसी प्रकार का मुकदमा नहीं लड़ेंगे ।


न्यायालय में चल रहे वर्तमान मुकदमे सहित अन्य मुकदमों को भी आपसी   समझौते से समाप्त करा लेंगे ।


इस अवसर पर विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट मीडिएटर द्वारा पक्षों के बीच आपसी बातचीत एवं सहमति के आधार पर साथ साथ रहने का समझौता कराया गया । 


ज्ञात हो कि  मोहनी शुक्ला पुत्री शिवाकांत निवासी औंगापुर थाना देवसरा ,प्रतापगढ़ का विवाह गणेश शंकर तिवारी पुत्र श्याम शंकर तिवारी ग्राम अमुवाही थाना  पट्टी जिला प्रतापगढ़ के साथ वर्ष 2017 में  हुआ था , दोनो के बीच आपसी  विवाद व मतभेद उतपन्न हो गए थे जिसे आपसी वार्ता से समाप्त कराया गया । 


इस अवसर पर पक्षकारों के अधिवक्ता गनेश पाण्डेय, अनिल कुमार ओझा एडवोकेट व परिजन उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे