इमरान अहमद मनकापुर गोण्डा:एक तरफ़ सरकार पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान चला कर लाखों रुपये खर्च करके पेड़ लगा रही है, वहीं दूसरी ओर इन बातों को ...
इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा:एक तरफ़ सरकार पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान चला कर लाखों रुपये खर्च करके पेड़ लगा रही है,
वहीं दूसरी ओर इन बातों को नज़रअंदाज़ कर विधुत विभाग लाइन खींचने के लिए हरे पेड़ को काट रही है।
मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ पटेल नगर निवासी अमन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उस के घर के पीछे आम का बाग लगा हुआ है जहाँ विधुत विभाग के मोतीगंज जेई द्वारा 11000 वोल्ट लाइन खींची जा रही थी,जिसमें उसके 3 आम व 1 लिप्सिट के पेड़ जबरन काट दिया गया।तहरीर
जबकि उसने कहा था की जहाँ पेड़ फँस रहा हो सिर्फ़ वही डाल काटी जाए,किंतु विधुत विभाग ने मनमानी करते हुए नीचे से काट दिया।
अब जब सरकार का आदेश है की आम के हरे पेड़ ना काटे जाए तो फ़िर किसकी अनुमति से पेड़ को काट गिराया।मामले ने पीड़ित ने मनकापुर पुलिस को तहरीर देकर विभाग पर कार्यवाई की माँग की है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया की मामला संज्ञान में है,दोनों पक्ष आपस में बात-चीत कर रहें हैं,जो भी होगा उचित कार्यवाही की जाएगी।
COMMENTS