Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:पुलिस अधीक्षक व पूर्व सांसद ने किया भंडारे का शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र 
जनपद बलरामपुर में जिला मुख्यालय सहित आसपास के छोटे बड़े बाजारों तथा कस्बा में जेष्ठ मास के तीसरे मंगलवार के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन द्वारा किया गया । सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । 


जिला मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक आवास पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने किया । 


उन्होंने स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण सिया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हनुमान जी की कृपा से आज भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रयास रहा कि अधिक से अधिक लोगों को प्रसाद उपलब्ध कराया जाए ।


 कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक सहित तमाम पुलिस कर्मियों का सहयोग शामिल रहा ।


जानकारी के अनुसार सदर विकास खंड के बुध नगर बाजार में तीसरे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया । 

भंडारे का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्रावस्ती जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा द्वारा किया गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजित किए गए भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । 


आयोजकों ने बताया कि बजरंगबली की असीम अनुकम्पा से जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन राजित राम कश्यप कॉम्प्लेक्स बुद्ध नगर बाजार में आप सभी देव तुल्य क्षेत्र वासियों के सहयोग से किया गया । 


भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्ब सांसद दद्दन मिश्रा, ओम प्रकाश तिवारी, शान्ती भूषण, अखिलेश्रर तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रति निधि गोविंद सोनकर, राजीव कुमार गुप्ता, राजू प्रधान बैजपुर एवं देव तुल्य क्षेत्र वासी उपस्थित रहे । 

भंडारे के मुख्य आयोजक मुरली कश्यप, पंडित भानु तिवारी, वीरेन्द्र कुमार पाठक, राजू अग्रवाल, अजीज उल्लाह अंसारी, बुद्ध सागर सोनी, वेद प्रकाश तिवारी, सीता राम कश्यप, रिन्कू सोनी, पप्पू मौर्य, कुन्नु सोनकर, राम किशोर आर्या, वीर बहादुर मौर्य व समस्त क्षेत्र वासी गण के सहयोगसे संपन्न हुआ ।



जिला मुख्यालय पर भी कई दर्जनों स्थानों पर भंडारे का आयोजन हुआ, जिनमें बहराइच मार्ग, कलेक्ट्रेट मोड़, तहसील गेट, पेट्रोल टंकी, पीपल तिराहा, टीटू टाकीज झारखंडी, दिग्विजय मार्केट, चौक, मेजर चौराहा, अस्पताल तिराहा, बड़ा पुल चौराहा, भगवती गंज चौराहा, ठाकुरद्वारा, उतरौला रोड, आदर्श विद्यालय, उतरौला मोड़, चौराहा, स्टेशन चौराहा, सूर्या होटल के सामने, चीनी मिल गेट, फुलवरिया बाईपास, पुलिस अधीक्षक आवास व बहादुरपुर सहित तमाम स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे