Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एंटी रोमियो स्क्वायड ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे, मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में एंटी रोमियो स्क्वायड के पुलिस कर्मियों द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया


    जिला मुख्यालय के डिवाइन पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के प्रति छात्राओं को जागरुक किया गया । जिला मुख्यालय के एंटीरोमियो स्क्वाड टीम के पुलिस कर्मियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । 


पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करना तथा उन्हें स्वावलंबी बनाना है। 

इसके अलावा महिलाओं के प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना, महिलाओं को राज्य में सुरक्षित महसूस कराना है। 

मिशन शक्ती के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,  सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शासन स्तर से कई अभियान और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमे बिभिन्न प्रकार के हेल्पलाईन नंबर जैसे 1090, 1098, 112, 181 प्रमुख हैं । 

पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को सचेत किया कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो तुरंत बताए गए नंबरों पर संपर्क करें जिससे कि त्वरित सहायता प्रदान की जा सके । 

विद्यालय के प्रबंध निदेशक आशीष उपाध्याय ने लड़कियों को बताया कि महिलाओं पर हो रहे हिंसा के प्रति आप सभी को जागरुक होकर शशक्त व स्वावलंबी बनाना आवश्यक है। 


उन्होंने कहा कि लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनना जरूरी है । जागरूकता टीम के पुलिसकर्मियों में सीमा सिंह, सुनीता वर्मा पूजा एवं राममिलन शामिल थे । 

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाए व शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रही ।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे