रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड हलधरमऊ के अंतर्गत ग्राम पहाड़ापुर में सफाई न होने से गांव की नालियां पटी पड़ी हैं। जिससे नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है।
गर्मी के चलते संक्रामक बीमारियों के फैलने की सम्भावना बनी हुई है। जलभराव से ग्रामीणों को आवागमन में दुश्वरियों का समाना करना पड़ रहा है।
वहीं बरसात में तो हालात और खराब हो जाएंगे। जिसको लेकर समाजसेवी अजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया है।
जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में साफ सफाई न होने से जगह-जगह गन्दगी व्याप्त है। नालियों का कीचड़ युक्त गंदा पानी सड़को पर बहने लगा है।
जिससे संक्रमण व गन्दगी से होने वाली बीमारी फैलने का अंदेशा है। समाजसेवी ने बताया यदि सम्बंधित अधिकारीगण इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो ग्रामवासी ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को विवश होंगे।
एसडीएम हीरालाल का कहना है कि बीडीओ हलधरमऊ को सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ