Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा में राजस्व टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में गरजा बुल्डोजर



कमलेश

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा तहसील में शनिवार को थाना समाधान दिवस सम्पन्न होने के बाद हरकत मे आये राजस्व विभाग व पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम पंचायत जुगनूपुर मे स्थिति पूर्व मे जूट तालाब के नाम से मशहूर सरकारी भूमि पर बने तालाब पर वर्षों पहले हुए कब्जे को बुल्डोजर चलाकर कब्जामुक्त करवा दिया।


शाशन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार अवधेश कुमार व खण्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र सिंह के निर्देशन मे धौरहरा पुलिस टीम व राजस्व विभाग की टीम ने पक्का ताल तिराहे के पास मौजूद तालाब की भूमि गाटा संख्या 3469 रकबा 0.259 पर लगभग 20 वर्षो से चला आ रहा अवैद्य कब्जे को बुलडोजर से कब्जामुक्त करवाकर खंन्दक खोदकर तालाब निर्माण के लिये काम शुरु करवा दिया गया।


यह तालाब सिसैया ढकेरवा हाईवे पर धौराहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुगुनूपुर के मजरा लालापुरवा में पक्का ताल तिराहे के पास पडी तालाब की बेशकीमती भूमि गाटा संख्या 3469 रकबा 0.259 जो   हाईवे से सटी भूमि पर लगभग 20 वर्षो से चले आ रहे भूमि पर कबाड़ की दुकान चल रही थी जिसको हटाकर आज कब्जामुक्त कराया गया। 


इस दौरान मनरेगा मजदूरों के साथ साथ कानूनगो अच्छन खां,लेखपाल रामखेलावन,समेत कोतवाल धर्मप्रकाश शुक्ला,चौकी प्रभारी पवन पाठक,सहित भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे