Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फिट इण्डिया मूवमेन्ट व नागरिकों को जागरूक करने हेतु आयकर विभाग द्वारा निकाली गयी साइकिल यात्रा



गौरव तिवारी

प्रतापगढ़। आयकर विभाग में आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप मेंं मनाये जाने के क्रम में वित्त मंत्रालय एवं कम्पनी मामलों के मंत्रालय द्वारा दिनांक 06 से 12 जून 2022 की अवधि में प्रतिष्ठित सप्ताह (आइकानिक वीक) का आयोजन किया जा रहा है।


इसी क्रम में फिट इण्डिया मूवमेन्ट व नागरिकों को जागरूक करने हेतु आयकर अधिकारी बृज किशोर दूबे के नेतृत्व में प्रातः 6 बजे साइक्लोथॉन कार्यक्रम (साइकिल यात्रा) का आयोजन किया गया। 


साइकिल यात्रा को जिला क्रीड़ाधिकारी पूनमलता राज ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा कार्यालय परिसर सिनेमा रोड से चलकर चौक घंटाघर से राजापाल चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, कम्पनी बाग चौराहा, मीरा भवन चौराहा, कचहरी, ट्रेजरी चौराहा, बलीपुर होते हुये भंगवा चुंगी से मुड़कर निर्मल पैलेस होते हुये कार्यालय परिसर सिनेमा रोड पर समाप्त हुई। 


साइकिल यात्रा में कार्यालय के आयकर निरीक्षक अजीत सिंह, विश्वनाथ चतुर्वेदी एडवोकेट, संजय जायसवाल एवं अर्पित खण्डेलवाल सी0ए0, सुरेश कुमार प्रतिष्ठित व्यापारी, जिला स्पोर्टस स्टेडियम के बच्चे एवं कर्मचारीगण इत्यादि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे