Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इन्टरनेशनल खिलाड़ी का स्टेशन पर कर्मियों ने किया स्वागत





वेदव्यास त्रिपाठी

खबर प्रतापगढ़ के रेलवे स्टेशन से है जहां  नेपाल के पोखरा में आयोजित आठवीं इंटरनेशनल इंडो नेपाल गेम्स एंड स्पोर्ट्स में इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन की तरफ से प्रतिभाग करने गई स्टेडियम की महिला एथलेटिक खिलाड़ी प्रियंका देवी पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 


उसने पंद्रह सौ मीटर की दौड़ 4.47 मिनट में जीत कर रिकार्ड बनाया। सोमवार को ट्रेन से प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची प्रियंका का रेल कर्मियों ने जोरशोर से स्वागत किया।


 मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया गया। प्रियंका ने बताया कि नेपाल में 11से 14 जून के बीच खेल प्रतियोगिता हुई थी। 


उसने बताया कि उसका घर अमेठी के मगरा गांव में है। जोगापुर में उसके मामा रिंकू का घर है। पिता उदयराज गुजरात में ट्रक ड्राइवर है। खेल की प्रेरणा उसके बाबा शीतला प्रसाद से मिली। चार भाई बहनों में वह सबसे बड़ी है। 


स्टेडियम में प्रैक्टिस करती हैं। आदर्श प्रताप सिंह उसके कोच हैं। स्टेशन पर टिकट बनाने में सहयोग करने वाले टीएनसी गोविंद और आरक्षण कर्मी बबिता पांडेय से मिली। 


एसएस मोहम्मद शमीम और आरपीएफ इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा की अगुवाई में रेल कर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया मुंह मीठा कराया।इससे प्रियंका काफ़ी खुश नजर आई।


 इस मौके पर एमके सरोज, पार्सल बाबू भरत यादव,एमके कश्यप समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे