Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संतो महंतो ने साकेतवासी महंत रामकृपालदास की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई



वासुदेव यादव 

अयोध्या। बड़ास्थान विद्याकुंड मंदिर में मंगलवार  पूर्व महंत साकेतवासी रामकृपालदास की पुण्य तिथि बड़े हर्ष और उल्लास के साथ बनाई गई।


 इस दौरान मंदिर के महंत उमेशदास जी महाराज ने साकेतवासी महंत राम कृपालदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया।


  इस दौरान उन्होंने कहा कि महंत राम कृपालदास जी सच्चे संत रहे। निर्मल छवि के उच्च कोटि के ज्ञाता रहे। 


उन्होंने हिंदू धर्म को आगे बढ़ाया और अपने भक्तों को सही मार्ग प्रदान किए। इस दौरान पूरी अयोध्या के हजारों साधु संत और भक्तों का मंदिर में विराट भंडार आयोजित हुआ। 


इस भंडारे में आए सभी साधु संतों को मंदिर के महंत उमेशदास जी महाराज ने अंग वस्त्र और दक्षिणा भेंटकर स्वागत सत्कार किए।


  कार्यक्रम में अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, जटाशंकर सिंह सहित अन्य भक्तों का विशेष योगदान रहा। 


कार्यक्रम से पूर्व मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसकी पुर्णाहुति 20 जून को हुआ।


  इस दौरान हवन पूजन भी किया गया। इस भंडारे में महंत अवधेशदास महंत राम कुमारदास महंत अर्जुनदास देवेंद्रदास महंत संजय दास महंत उत्तमदास एडवोकेट पवन त्रिपाठी महंत विनोददास महंत पवनदास भाजपा नेता संजय शुक्ला सहित अन्य शामिल रहे।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे