Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाधान दिवस में दो सौ तेईस में सात शिकायतों का हुआ निस्तारण



गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में दो सौ तेईस शिकायतों की सुनवाई करते हुए अफसरों ने सात शिकायत का निस्तारण कराया। 


सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की सतहत्तर तथा पुलिस विभाग की छत्तीस रही। विकास विभाग की ग्यारह के साथ अन्य विभागों से जुडी निन्यानवें शिकायतें की भी एसडीएम ने सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। 


शिकायतों मे ज्यादातर जमीनी विवाद तथा चक मार्गो पर अतिक्रमण के साथ बिजली कटौती आदि से भी जुड़ी दिखी। 


एसडीएम अरूण सिंह ने सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अवैध अतिक्रमण के मामले मे तहसीलदार को पुलिस एवं राजस्व टीम के साथ सप्ताह भर में जांच कर कठोर कदम उठाए जाने को कहा। 


पुलिस से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई करते हुए सीओ रामसूरत सोनकर ने थानाध्यक्षों को भी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश दिये।


 समाधान दिवस का संयोजन तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर बीडीओ लालगंज अश्विनी सोनकर, सीडीपीओ लक्ष्मणपुर ममता सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता, एसडीओ विद्युत आशुतोष कुमार, रामचंद्र त्रिपाठी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे