Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांगीपुर में मनरेगा के कार्यो में जांच को पहुंची टीम, हडकम्प



रवि दुबे

लालगंज, प्रतापगढ़। मनरेगा को लेकर सोमवार को सांगीपुर ब्लाक के पूरब देउम में शासन की जांच टीम पहुंची। प्रदेश के ग्राम विकास उपायुक्त मनरेगा सुरेशचंद्र केसरवानी तथा अधिशाषी अभियंता आरपी चौधरी व तकनीकी विशेषज्ञ मयंक मिश्र की त्रिस्तरीय कमेटी ने गांव में मनरेगा से निर्मित संपर्क मार्ग के कार्य की गुणवत्ता परखी।


 टीम ने सम्बन्धित योजना से जुड़ी पत्रावली का भी निरीक्षण किया। पत्रावली में कुछ खामी पाये जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी रामसजीवन वर्मा व तकनीकी सहायक देव नारायण यादव पर नाराजगी भी जतायी। 


वहीं टीम ने मनरेगा के तहत हुए कार्य में व्यय धनराशि की मजदूरी के मद में भी खर्च की जानकारी जुटाई। टीम के गांव मे पहुंचने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। 


कड़ी धूप में टीम ने मनरेगा के कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ताओं की भी बात सुनते हुए कहा कि टीम जांच के उपरान्त अपनी रिर्पोट शासन को भेजेगी। 


इसके पहले टीम ने ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर शिकायत की जद मे आने वाले ग्राम पंचायतों से जुडे मनरेगा के कार्यो के अभिलेखों का भी अवलोकन किया। 


टीम पूरे कछवाह गांव मे भी पहुंचकर जांच पड़ताल को लेकर मशक्कत मे दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे