रवि दुबे लालगंज प्रतापगढ़ :ज्येष्ठ माह को लेकर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे राहगीरों को शरबत वितरण का कार्यक्रम शनिवार को भी उत्साहजनक देखा...
रवि दुबे
लालगंज प्रतापगढ़ :ज्येष्ठ माह को लेकर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे राहगीरों को शरबत वितरण का कार्यक्रम शनिवार को भी उत्साहजनक देखा गया।
नगर पंचायत के अझारा स्थित यमुना प्रसाद मिश्र इण्टर कालेज के सामने राहगीरों व ग्रामीणों को शरबत ग्रहण कराया गया। लालगंज-कालाकांकर रोड से गुजरने वाले राहगीरों के साथ आसपास के गांवो के लोगों ने भी शरबत का स्वाद चखा।
कार्यक्रम का संयोजन अधिवक्ता अटल मिश्र ने किया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी कार्यक्रम मे शामिल हुये।
इस मौके पर छोटे लाल सरोज, प्रियम मिश्र, कुलदीप, आशीष मिश्र आदि रहे। नगर के बड़े हनुमान जी के मंदिर पर भी शनिवार को भी शरबत वितरण का आयोजन हुआ।
समाजसेवी विजय कौशल तथा पं. वज्रघोष ओझा ने कार्यक्रम का संयोजन किया।
COMMENTS