Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राजस्व कर्मियों के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा



विनोद कुमार

खबर प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील से है जहां आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भाटी गांव ऐतिहासिक  कुटी बाबा किशोर दास पर जाने का रास्ता पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पक्का सड़क मार्ग पास किया गया था।


दयाल गंज बाज़ार  भाटी कुटी संपर्क मार्ग इकलौता संपर्क मार्ग है।  जिससे हजारों लोगों का आना जाना रहता है। 

इस समय सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है सड़क पर बड़ी गिट्टी बिछाने का काम पूरा हो चुका है।  


सड़क पूरी तरह से तैयार हो चुकी है भाटी तंबूरा नला करीब हसनू अली के घर के सामने 100 मीटर सड़क का काम भाटी निवासी युवक द्वारा सड़क निर्माण रोक दिया गया है।


 ग्राम प्रधान भाटी ने जिसकी शिकायत उप जिला अधिकारी  पट्टी से की उप जिला अधिकारी ने हल्का लेखपाल सहित  राजस्व कर्मियों की टीम बनाकर मामले का निपटारा करने का आदेश दे दिया पर आदेश होने के बाद भी राजस्व कर्मी रास्ते का पैमाइश कराने नहीं मौके पर गए रास्ता रुका पड़ा हुआ है। 


जिसे लेकर दिनेश कुमार वर्मा राजेंद्र प्रसाद वर्मा सजन लाल राम खेलावन वर्मा सुनील कुमार राम आसरे वर्मा आदि  ग्रामीणों में राजस्व कर्मियों के ख़िलाफ़  भारी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे