Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमृत योग सप्ताह व अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाये:जिलाधिकारी



अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद स्तर व अन्य स्थलों पर योग दिवस के कार्यक्रम का होगा आयोजन

वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने अमृत योग सप्ताह (दिनांक 14 जून से 20 जून तक) कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में बताया है कि समस्त विकास खण्डों में दिनांक 14 जून से 15 जून तक विकास खण्ड सभागार में योग प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजत किये जायेगें, जिसमें समाज के सभी वर्गो के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये।


अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत दिनांक 16 जून को जिला कारागार में, 17 जून को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र पर, 18 जून को उपायुक्त स्वतः रोजगार विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तर पर व 18 जून को ही व्यापार मण्डल स्तर पर, दिनांक 19 जून को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आरोग्य मेलों में, दिनांक 20 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालयों में एवं उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त बीज गोदामों में पर योग प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 


इसी प्रकार अमृत योग सप्ताह के अन्तर्गत अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिनांक 21 जून को जनपद स्तर व अन्य स्थलों पर योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 


उन्होने बताया है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का जनपद स्तर पर पुलिस लाइन में आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जिला कारागार, कालाकांकर एवं मानिकपुर गंगाघाट, समस्त बीज गोदामों पर, समस्त विकास खण्डों में, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में, समस्त ग्राम पंचायत कार्यालय पर, विद्यालय/स्कूल स्तर पर, समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर, ग्राम पंचायत स्तर पर, व्यापार मण्डल स्तर पर आयोजित किये जायेगें। 


जिलाधिकारी ने कहा है कि अमृत योग सप्ताह व अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाये। 


जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि जनपद में मनाये जाने वाले अमृत योग सप्ताह प्रशिक्षण कार्यक्रम व अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हो, योग एक जीवनशैली है जिसके माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।


अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त विकास खण्डों में प्रातः 7 बजे से प्रातः 8 बजे तक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त खण्ड विकास अधिकारी व विकास खण्ड के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। 


योग प्रशिक्षक द्वारा व्यक्तियों को योग के अनगिनत लाभों से अवगत कराते हुये योग के प्रति जागरूक किया गया। 


मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बताया है कि समस्त विकास खण्डों में योग प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं योग के लाभों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। 


सभी विकास खण्डों में हजारों महिलाओं एवं पुरूषों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे