अखिलेश्वर तिवारी जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली अपने टीम के सदस्यों के साथ पिछले कई वर्षों से ...
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली अपने टीम के सदस्यों के साथ पिछले कई वर्षों से जिले में पाए जाने वाले लावारिस लाशों को दफन कराने के साथ-साथ उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार के संपूर्ण रस्म अदायगी का कार्य वर्षों से करा रहे हैं।
कोतवाली नगर के सामने बुधवार की सुबह मिली एक लावारिस लाश का पहचान करा कर कफन कराया तथा संबंधित समाज के प्रतिनिधियों को सपोर्ट कर दिया
जानकारी के अनुसार 29 जून की सुबह कोतवाली नगर के सामने एक वयस्क व्यक्ति की लाश पड़ी दिखाई दी, जिसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली को भी दी गई ।
शाबान अली ने अपने टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचकर लाश का धर्म पहचान कराया और उसी के अनुरूप कफन कराने का कार्य शुरू कराया ।
उन्होंने बताया कि पता करने पर मालूम पड़ा कि मृतक व्यक्ति का नाम मन्नू है, जो लांड्री का कार्य करता था ।
कफन करा कर बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए रजक समाज (धोबी समाज) को सुपुर्द कर दिया गया ।
COMMENTS