Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रमोद तिवारी के सांसद निर्वाचित होने पर दूसरे दिन भी जश्न में मगन दिखा रामपुर खास


वीडियो


लालगंज तहसील गेट पर प्रमोद तिवारी की जीत पर जश्न मनाते समर्थक

वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के राज्यसभा सदस्य पद पर निर्वाचन को लेकर दूसरे दिन शनिवार को व्यापारियों तथा अधिवक्ताओं व जगह जगह कार्यकर्ताओं व समर्थकों को खुशियों मे मगन देखा गया। 


वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी की जीत पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कार्यकर्ताओं तथा जनता के मिले अपूर्व उत्साह एवं समर्थन के प्रति आभार भी जताया है। 


लालगंज तहसील गेट पर वकीलों तथा व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर प्रमोद तिवारी के सांसद निर्वाचित होने पर खुशी जताई। 


संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई में यहां एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए इसे क्षेत्र के लिए शानदार उपलब्धि करार दिया गया। 


इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, कालिका प्रसाद पाण्डेय, मिथलेश त्रिपाठी, संजय सिंह, दीपेन्द्र तिवारी, छोटे लाल सरोज, सभासद रमेश जायसवाल, बनारसी पटेल, राजेश दुबे, राकेश पाण्डेय आदि रहे। 


वहीं कैम्प कार्यालय पर भी प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, पप्पू तिवारी, मुन्ना शुक्ला, सोनू शुक्ला, श्रीकांत मिश्र, मुरलीधर तिवारी, लवकेश मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, सिंटू मिश्र, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी आदि भी कार्यालय पहुंचे लोगों का मुंह मीठा कराकर जीत की खुशी साझा करते दिखे। 


सांगीपुर में भी व्यापारियों ने प्रमोद तिवारी की जीत पर जश्न मनाया। यहां ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, गुडडू सिंह, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, पवन शुक्ल, दृगपाल यादव, त्रिभु तिवारी, ओम पाण्डेय, अंशुमान तिवारी आदि ने जीत की खुशी में लड्डू बांटते दिखे। 


रामपुर बावली में डा. चन्द्रेश सिंह, रमाशंकर शुक्ल, भुवनेश्वर शुक्ल, रवीन्द्र मिश्र, महन्थ द्विवेदी, सुनील त्रिपाठी, रज्जन उपाध्याय, लालजी यादव, डा. नन्हेंलाल यादव आदि ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया। 


इधर कैम्प कार्यालय पर शनिवार को राज्यसभा सदस्य चुनें जाने के बाद प्रमोद तिवारी के अगले सप्ताह होने वाले क्षेत्रीय भ्रमण को लेकर स्वागत समारोह की भी रूपरेखा को लेकर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी आदि मंथन करने मे जुटे नजर आये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे