Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... वन राज्यमंत्री ने किया कानून व्यवस्था तथा विकास कार्यों की समीक्षा


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे वन राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की । कलेक्ट्रेट में आज समीक्षा बैठक में भाग लिया तथा तुलसीपार्क में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया ।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कम से कम एक वृक्ष लगाने के लिए अपील भी किया ।


जानकारी के अनुसार गरीब कल्याण जनसभा को सम्बेधित करते हुए प्रदेश के वन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ.अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि शासन की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को तत्परता से मिले । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से कहा चिंता मत कीजिएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा कीजिएगा। उस भरोसे के लायक क्या कोई देश में नेता है ? क्या कोई मोदी जी के टक्कर का नेता है ? विश्वास युक्त युग निर्माता नेता है मोदी जी ऐसा नेता धरती पर एक बार हुआ है। वह आए हैं इस देश को दुनिया में उस स्थान को गौरवशाली प्रभावशाली भूमिका दिलाने के लिए जिसे विश्व गुरु कहते हैं और वह बनाने की जिम्मेदारी हमारी आपकी है। उन्होंने कहा कि कम से कम 25 साल तक दूसरा दल नजर नहीं आएगा। सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार गठन के दिन से ही चतुर्दिक प्रगति की जो यात्रा प्रारंभ प्रारंभ हुई, उससे उत्तर प्रदेश को वैश्विक पहचान मिली। योगी सरकार ने दूरदर्शी योजनाएं तैयार कर उन्हें धरातल पर उतारा इससे उत्तर प्रदेश कुचक्रों के जाल से उबर कर विकास की ओर अग्रसर हो गया तथा 54 माह में राज्य के माथे से बीमारू का धब्बा हट गया और समृद्धिशीलता का टीका लग गया।खेती,किसानी, बिजली,स्वास्थ्य,शिक्षा,आवास इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। योगी सरकार में कानून व्यवस्था का डंका बजा तथा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दशकों से फला फूला माफियातंत्र और गुंडातंत्र भूमिसात हो गया।निजी संपत्ति व राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अवांछित तत्वों को चिन्हित कर नुकसान की भरपाई कराई गई।योगी सरकार ने एमएससी में दोगुनी वृद्धि करते हुए धान, गेहूं,तिलहन की रिकॉर्ड सरकारी खरीद के साथ ही साथ किसानों के खातों में रुपए 79 हजार करोड़ की धनराशि स्थानांतरित की।गन्ना किसानों को अब तक 144 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।खाद एवं बीज पर सब्सिडी देखकर कृषि लागत कम करके खाद्यान्न उत्पादकता बढ़ाई गई।प्रदेश में बेरोजगारी बड़ी समस्या थी इससे निजात पाने के लिए साढ़े 4 सालों में साढ़े चार लाख युवाओं को पारदर्शी ढंग से बिना भाई भतीजावाद,बिना घूसखोरी,बिना मुकदमे के सरकारी नौकरियां दी गई।एमएसएमई के जरिए 2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया।कोई भी गरीब भूखा ना सोए इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत 15 करोड़ लोगों को नवंबर 2022 तक के लिए प्रतिमाह प्रति यूनिट 5 किलोग्राम अतिरिक्त मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।कोरोना महामारी की दूसरी लहर जब संकट बनकर उभरी तो योगीजी ने बिना विचलित हुए बेहतर प्रबंधन से कोविड टीकाकरण में उत्तर प्रदेश 9 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करके देश में प्रथम स्थान पर है।योगी सरकार में अस्थापना के तीनों क्षेत्रों सड़क हवाई संपर्क और मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट के विकास पर फोकस किया।3,49,274 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त की गई तथा 14,471 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया गया।15246 किलोमीटर नई सड़क को व 925 छोटे बड़े पुलों का निर्माण किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए गए। साढ़े 4 वर्ष में 8 नए राजकीय विश्व विद्यालय,77 नए राजकीय महाविद्यालय, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 पॉलिटेक्निक 79 आईटीआई 250 इंटर कॉलेज, 471 कस्तूरबा विद्यालयों की सौगात दी गई। मिशन शक्ति अभियान के तहत 8 करोड़ 50 लाख महिलाओं को जागरूक किया गया इसका परिणाम यह है कि उत्तर प्रदेश आज विकास की 44 योजनाओं में देश में प्रथम स्थान पर है जो सुशासन का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्रा,जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,पूर्व विधायक श्री शैलेश प्रताप सिंह उर्फ शैलू ,पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, डॉ अजय सिंह पिंकू, कार्यक्रम संयोजक,जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,जिला महामंत्री वरूण सिंह, रवि कुमार मिश्रा, विष्णु देव गुप्ता,बिंदु विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, कोषाध्यक्ष हरिश्चन्द्र गोयल सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे