Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं और गंदगी का बोलबाला



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड के मध्य करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं और गंदगी का बोलबाला है।


प्लेटफार्म संख्या एक पर बने शौचालय में गंदगी की भरमार है। इसे साफ कराने की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।

वहीं यात्रियों के बैठने के लिए बनी बेंच टूटी पड़ी है, पेयजल के लिए लगा हैण्डपम्प खराब है।

जिससे यात्रियों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। 


गंदगी और अव्यवस्था का आलम यह है कि प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करने के लिए यात्रियों का बैठ पाना मुश्किल होता है। 


वहीं यात्रियों का आरोप है डीजल बचाने के चक्कर में भीषण गर्मी में टीन शेड के नीचे लगा पंखा व रात्रि में ट्यूब लाइट तक नहीं जलाई जाती है।


 जिससे यात्रियों को असुरक्षा बनी रहती है। प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर खुले में ट्रांसफॉर्मर जमीन पर रखा है। 


हाल ही में इसके चपेट में आकर एक बकरी की मौत गई थी।


सुरक्षा के दृष्टिगत इसे दीवार से ढका गया था जो टूट चुकी है। जिसे अभी तक सही नहीं कराया गया है। 


ट्रांसफार्मर कभी भी किसी बड़े दुर्घटना का कारण बन सकता है। 


इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक अरशद अहमद का कहना है आरोप निराधार है, सफाई व्यवस्था ठीक कराई जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे