Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विहिप का दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक का हुआ आयोजन



सुनील उपाध्याय 

बस्ती: विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत द्वारा बस्ती में दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक का आयोजन विवेकानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी रिठिया महारीपुर में किया गया ।


पूरे प्रांत से 21 जिलों के पदाधिकारि उपस्थित रहे । जिसमे विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहिनें भी उपस्थित रही। 


विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं  श्री राम जन भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय एवं क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र के द्वारा सत्र का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। 


विद्यालय के संस्थापक एवं प्रांत उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह द्वारा चंपत राय एवं प्रांतमंत्री नागेंद्र द्वारा क्षेत्र संघठन मंत्री गजेंद्र का अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।


 उद्घाटन सत्र में चंपत राय ने कहा कि  विश्व हिंदू परिषद प्रत्येक वर्ष में एक बार अपनी योजना बैठक के द्वारा अपने प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी योजनाओं पर चर्चा करता है। 


समाज में लगातार हो रहे परावर्तन धर्मांतरण और लव जेहाद जैसे मामलों पर विचार कर उन पर कैसे अंकुश लगे हिंदू समाज कैसे संगठित हो उसमे हमारी क्या भूमिका हो और हिंदू समाज स्वावलंबित बने जैसे बिंदुओ पर विचार कर अपनी आगामी योजना के लिए मंथन करता है ।


उन्होंने कहा कि 6 नवंबर से 20 नवंबर के बीच विश्व हिंदू परिषद अभियान के तहत बनाएगा हित चिंतक ।


जिसमे हर हिंदू परिवार के घर हमारे कार्यकर्ता जाकर  15 वर्ष पूर्ण कर चुके आयु से उपर के लोगो को हित चिंतक के माध्यम से जोड़ा जाएगा।


उन्होंने कहा कि विहिप अपना षष्टी वर्ष दो साल बाद मनाने जा रहा है जिसमे विहिप अपना  कार्य विस्तार करने की योजना बना रहा है।


 आगे विहिप का भौगोलिक और सामाजिक विस्तार कैसे हो इस पर भी उन्होंने अपने विचार विस्तार से रखे। विश्व हिंदू परिषद का विस्तार ग्राम स्तर तक हो इस पर उन्होंने जोर देते हुवे कहा कि दो साल बाद अपने षष्टी वर्ष तक ग्राम स्तर तक विस्तार कि योजना है। 


जिससे हिंदू समाज का प्रत्येक व्यक्ति विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और उनके बीच आने वाली हिंदुत्व से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया  जा जब सके । 


कार्यक्रम के समापन सत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि विहिप एक अनोखा संगठन है। जहा हम सभी बिना किसी लालच के अनवरत काम कर रहे है। 


उन्होंने  विहिप के पांच  मुख्य कार्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि धर्म प्रसार का काम, सेवा का काम, सामाजिक समरसता का काम, लव जिहाद का काम ,गौ रक्षा और गौ संवर्धन का काम प्रमुख केंद्र बिंदु में है हमारे और भी आयाम प्रमुखता से काम कर रहे हैं ।


लेकिन वर्तमान समय में 21000 से 22000 ऐसे एनजीओ पर सरकार ने नकेल कसी है जिनके द्वारा गलत तरीके से समाज में धन का उपयोग ना हो पाने के कारण उन्होंने अपनी गतिविधि को दूसरे रूप में कार्य स्वरूप बढ़ावा दिया ऐसी परिस्थिति में हमें और सशक्त और सहज होने की जरूरत है। 


हिंदू जगाओ हिंदू बढ़ाओ हिंदू संभालो का नारा देते हुए प्रत्येक हिंदू परिवारों को एकत्रित करने का काम उनके बीच बाल संस्कार केंद्र, संस्कारशाला जैसी गतिविधियों के आयामों को स्थापित करने का काम किया जा रहा है ।


सामाजिक समरसता तक के तहत उन्होंने बताया कि सभी हिंदू सगे भाई हैं ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा है इस प्रकार समाज के प्रमुख लोगों को जोड़कर उनके बीच जाकर हमें काम करने का स्वरूप खड़ा करना पड़ेगा। 


उन्होंने कहा कि नाम बदलकर भेष बदलकर हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के मामले में फंसा कर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में हमें और सजग होने की जरूरत है। 


गाय की रक्षा करना गायों का समर्थन करना समाज के प्रमुख लोगों से गौशाला गोद लेकर गायों की रहने और खाने की समुचित व्यवस्था कराने में सहयोग करना हमारे आयाम का प्रमुख कार्य है।



उक्त कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर बजरंग दल के प्रांत संयोजक पुर्रेंदु प्रांत मंत्री नागेंद्र प्रांत उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह  जिलाध्यक्ष गोपेश पाल कोषाध्यक्ष संजय अग्रहरी मंत्री श्रद्धेय पाल सह मंत्री महेंद्र शंकर सेवा प्रमुख रविन्द्र कश्यप सत्संग प्रमुख मनमोहन त्रिपाठी , सिद्धांत दिवेदी ,अनुराग  सहित क्षेत्र के अधिकारी ,प्रांत के अधिकारी सहित सभी जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे