Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इंद्र देवता के साथ किसानों को बिजली ने भी रुलाया



लो वोल्टेज से नहीं चल पा रही है मोटर विभागीय अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं

रमाकांत पांडे 

खबर प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के आसपुर देवसरा से है जहां इंद्र देवता की नाराजगी किसानों पर भारी पड़ रही है।


तो दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या ने भी किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है।

लो वोल्टेज के कारण किसान खेतों में पंपिंग सेट के सहारे रहते हुए भी धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। 


आसपुर देवसरा क्षेत्र के दलापुर, तीवीपुर, धौरहरा, गौहानी, पचौरी, कबीर पुर, बिक्रम पट्टी, भाटी, आमापुर, अकारीपुर ,रामपुर, भाटी खुर्द, पूरे दलपत शाह, सदहा, डाही, सोनवर्षा ,गोदल पट्टी , पर्वत पुर, लबेदा, भाऊपुर, बेहटा, बिझला, भीखमपुर, धनेपुर ,डाही, सदहा, रामपुर बावरिया,  बिझला आदि गांवों में  गर्मी के दिनों में धान की फसल की रोपाई करने वाले किसानों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है।


गांव के बड़े बुजुर्गो का कहना हैं। की सावन के महीने में पहली बार वर्षा ने किसानों से मुंह मोड़ लिया हैं। 


इंद्र देव के नाराज़गी के चलते आसमान में काले बादलों के दर्शन हो रहे।  कई इलाकों में किसानों की रबी फसल बर्बाद होते देखी जा सकती हैछोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।  


इलाके में  बीच-बीच में बगैर सूचना के बिजली का गुल होना, वोल्टेज में लगातार उतार-चढ़ाव से क्षेत्र के लोग परेशान हैं।


विगत 25 दिनों से लो-वोल्टेज की समस्या के कारण ग्रामीण जनता पेयजल एवं सिंचाई  की समस्या से जूझ रहे हैं। 


वोल्टेज इतना कम है कि पंप, कूलर , फ्रिज, पंखे सभी बंद पड़े हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे