Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा में पंचायत उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही गांवों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू



ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन पत्रों की जोरशोर से शुरू हुई जांच

शुक्रवार को नाम वापसी के बाद आवंटित होने चुनाव चिन्ह

आयुष मौर्य 

धौरहरा-खीरी:जिला अधिकारी खीरी के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की चल रही प्रक्रिया में गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद से गांवों में अपना प्रधान व ग्राम सदस्य चुनने की क़वायद तेज हो गई। 


साथ ही डमी प्रत्याशियों को अपने पक्ष में मिलाने के लिए मनाने की कोशिशें भी शुरू हो गई है। 


वहीं गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ, एडीओ व आरओ तथा एआरओ की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच युद्ध स्तर पर शुरू हो गई। 


शुक्रवार को नामांकन वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा तथा चुनाव 4 अप्रैल को होगा।



धौरहरा के ब्लॉक ईसानगर,धौरहरा व रमियाबेहड़ में पंचायत चुनाव 2021 के उपचुनाव में गुरुवार को सम्पन्न हुई नामांकन प्रक्रिया के बाद से तीनों ब्लॉकों में 13 ग्राम पंचायतों में एक प्रधान समेत 13 ग्राम सदस्यों के रिक्त पड़े पदों के उपचुनाव की एक दिन पहले शुरू हुई प्रक्रिया के बाद नामांकन पत्र जमा करने का समय समाप्त होने के बाद गुरुवार को जांच शुरू हो गई। 


शुकवार को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद जरूरी हुआ तो 4 अप्रैल को चुनाव होगा।



13 ग्राम पंचायतों में एक प्रधान व 13 ग्राम सदस्यों के पद है रिक्त


धौरहरा के ब्लॉक ईसानगर की ग्राम पंचायत बेंती सहदेव में रिक्त हुए प्रधान पद के साथ साथ कबिरहा के वार्ड नम्बर 8,बरारी के वार्ड 2,मूडी के बार्ड 15,चकदहा के वार्ड 3 समेत ग्राम पंचायत दुर्गापुर के वार्ड 13 में सदस्य पदों के लिए प्रक्रिया चल रही है। 



ईसानगर में प्रधान पद पर 5 नामांकन पत्र जमा हुए वहीं समस्त ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर केवल एक एक ही नामांकन हुआ है।


तथा धौरहरा ब्लॉक में दो ग्राम पंचायतों में एक एक सदस्य पद रिक्त है जिसमें ग्राम खगियापुर के वार्ड 4 व पैकापुर में वार्ड 10 में सदस्य पद पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई है। 


वहीं रमियाबेहड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोकन, दरेरी, बिंजहा समेत लखनियापुर में केवल एक एक सदस्य पद व अकठी में रिक्त पड़े दो  सदस्य पदों पर उप चुनाव होना है जहां एक एक ही नामांकन पत्र जमा हुआ है इससे अब यह कयास लगाए जाने लगे है कि यह सभी सदस्य निर्विरोध ही चुने जाएंगे।



ईसानगर के बेंती सहदेव में ग्राम प्रधान पद पर हो सकता है चुनाव


ईसानगर ब्लॉक की एक मात्र ग्राम पंचायत बेंती सहदेव में ग्राम प्रधान पद पर 5 नामांकन जमा होने से चुनाव होना निश्चित हो गया है। 


इस बाबत एडीओ आईएसबी विमल कुमार वर्मा ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। 


कल नाम वापसी के बाद अगर कहीं एक से ज्यादा दावेदार होंगे तो चुनाव चिन्ह आवंटित कर 4 अप्रैल को वहाँ चुनाव करवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे