Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल का दबदबा बरकरार


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया है । 


जिले की टॉप टेन सूची में विद्यालय के कई छात्र छत्राओं ने स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।


जानकारी के अनुसार 22 जुलाई दिन शुक्रवार ‘‘सी0बी0एस0ई0 बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा परिणाम‘ घोषित किया गया ।

 
शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के मेधावियों ने बाजी मारी। विद्यालय का परिणाम बहुत अच्छा रहा। 


विद्यालय के टॉप 15 बच्चों नें अच्छे नम्बरों से बाजी मारी है, जिसमें (96.2 प्रतिशत) अंक पाकर नम्बर 1 रैंक पर शास्वत मिश्रा, नम्बर 2 पर प्रज्ञा सिंह (93.8 प्रतिशत ), नम्बर 3 पर आकृति मिश्रा (92.0 प्रतिशत ), नम्बर 4 पर प्रियंका मोदनवाल (91.6 प्रतिशत ), नम्बर 5 पर आमिना खानम् (91.4 प्रतिशत ), नम्बर 6 पर हर्षित पाण्डेय (90.8 प्रतिशत ), नम्बर 7 पर रोहित लाल मौर्या (90.2 प्रतिशत ), नम्बर 8 पर अभिनव तिवारी (89.8 प्रतिशत ), नम्बर 9 पर उत्कर्ष कुमार गुप्ता (89.2 प्रतिशत ), नम्बर 10 अनुजा पाण्डेय (88.4 प्रतिशत ), नम्बर 11 पर प्रार्ची श्रीवास्तव (88.0 प्रतिशत ), नम्बर 12 पर लोकेश त्रिपाठी, तनिष्का कशौंधन, प्रियांशी त्रिपाठी (87.0 प्रतिशत ), नम्बर 13 पर रूपेन्द्र शुक्ला (86.8 प्रतिशत ), नम्बर 14 पर बासित खान (84.0 प्रतिशत ), नम्बर 15 पर आयुश गुप्ता (83.2 प्रतिशत ), नम्बर के साथ 15वीं रैंक हासिल किया। 


बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार एवं बच्चों के परिवार में खुशियों की लहर सी दौड़ गयी है। बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रबन्धक प्राचार्य डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे