Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया:खेत मजदूर यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर प्रदर्शन कर सौंपा 17 सूत्रीय ज्ञापन



सतीश कुमार वर्मा

छपिया (गोंडा) खेत मजदूर यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर देश व्यापी मांग दिवस के अवसर पर उप्र खेत मजदूर यूनियन, भारतीय खेत मजदूर यूनियन व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने छपिया ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर 17 सूत्री मांगपत्र सौंपा।


इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।

राष्ट्रपति को संबोधित खंड विकास अधिकारी छपिया रामप्रवेश को दिए गए मांग पत्र में मनरेगा योजना में मजदूरों को साल में 200 दिन का काम तथा प्रतिदिन 600 मजदूरी दिए जाने, ग्रामीण मजदूरों की उम्र 55 वर्ष होने पर उन्हें 5 हजार रुपए मासिक पेंशन दिए जाने, खाद्य पदार्थ पर जीएसटी वापस लेने, ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को कृषि योग्य दो एकड़ जमीन व पक्के आवास उपलब्ध कराए जाने, गरीबों, किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने तथा बकाया बिल माफ किए जानें, खेत मजदूर कल्याण बोर्ड की स्थापना किए जाने तथा खेत मजदूरों के हित में सर्व समावेशी कानून बनाए जाने, एससी एसटी एक्ट 1989 लागू किए जाने तथा एससी एसटी प्लान में बजट बढ़ाने, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, खेत मजदूरों व गरीब किसानों का सभी प्रकार का कर्ज माफ किए जाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनाज, दालें, तेल, मिर्च, मसाले, चीनी, नमक कपड़े, साबुन आदि जीवन उपयोगी चौदह आवश्यक वस्तुएं मुफ्त में दिए जाने, ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को भ्रष्टाचार से मुक्त किए जाने, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र मे निजीकरण पर रोक लगाकर स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किए जाने, सभी गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने, बाल श्रम समाप्त कर बाल श्रमिकों को गुणवत्ता परक शिक्षा दिलाई जाने तथा आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने, सिर पर मैला ढोने की प्रथा पर पूर्ण रूप से रोक लगाकर इन लोगों को 21 हजार रुपए मासिक सहायता दिए जाने, नई श्रम संहिताओं व बिजली संशोधन अधिनियम को वापस ले जाने, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाए जाने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाकर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत घटाए जाने, एमएसपी की गारंटी दिए जाने, सेना में नियमित भर्ती शुरू कर अग्निपथ योजना वापस लिए जाने, नफरत की राजनीति तथा सांप्रदायिक ताकतों पर रोक लगाई जाने की मांगें शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक खगेंद्र जनवादी ने किया। 


प्रदर्शन को भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक रघुनाथ भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा, जिला उपाध्यक्ष गिरजेश वर्मा आदि ने संबोधित किया। 


इस अवसर पर मोहर्रम अली, लवकुश कुमार, अब्दुल गनी, अमित कुमार,साधना देवी मंसाराम, मो सुहेल, रमेश कुमार, दिनेश यादव, दिलीप कुमार यादव,संजय कुमार, माता प्रसाद यादव, राज कुमार मौर्या, मोनू शर्मा, संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे