Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दो दिन से कस्बा वासी अंधेरे में उपकरण बने शोपीस



जर्जर तारों के सहारे कस्बे में दी जा रही बिजली कभी भी हो सकता है हादसा।

 आयुष मौर्य

धौरहरा खीरी। दो दिनों से नगर पंचायत धौरहरा के मोहल्लो में बिजली नहीं आ रही हैं जिससे कस्बा वासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 


नगर पंचायत धौरहरा सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


बार-बार हो रही विद्युत की अघोषित कटौती के बावजूद इसके महकमा के जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे है। 


कस्बे में जर्जर हो चुके तारो के सहारे बिजली सप्लाई दी जा रही है जिससे हर समय खतरा बना रहता है। 


विद्युत विभाग द्वारा मनचाहे समय की जाने वाली विद्युत की आंख-मिचौली के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली कटने की जानकारी के लिए जब फोन किया जाता है तो  बिजली विभाग के अधिकारियों का फोन ही नही उठता है। 


नगर पंचायत धौरहरा के निवासियों को अँधेरे में रहना पड़ रहा है। शासन द्वारा जिले की बिजली व्यवस्था सुधारने को करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी उपभोक्ताओं को आए दिन फॉल्ट से जाती बिजली से छुटकारा नहीं मिल रहा है। 


कहीं फॉल्ट होने पर जब भी कोई जागरूक उपभोक्ता अधिकारी को उपभोक्ताओं के द्वारा फोन करने पर नहीं उठता है।


" कस्बे का ट्रांसफार्मर फुंक जाने के चलते बिजली नहीं मिल पा रही थी । ट्रांसफार्मर लग गया है देर शाम तक बिजली बहाल हो जाएगी ।" 

सूरज त्रिपाठी जेई  बिजली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे