Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महामहिम राष्ट्रपति को कांग्रेसियों ने भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र



राजकुमार शर्मा 

बहराइच। भारतीम राष्ट्रीय काँग्रेस के देश व्यापी आह्वान पर काँग्रेस नेता विनय सिँह के नेतृत्व मे जरवल ब्लाक कार्यालय पर देश व समाज मे सुरसा की तरह मुँह फैला रही मँहगाई व ईडी , सीबीआई का बेजा इस्तेमाल करने एवँ क्षेत्रीय जनसमस्याओँ को  लेकर केन्द्र व प्रदेश की असफल व जनविरोधी  भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करके दस सूत्रीय माँगपत्र बीडीओ जरवल के जरिए राष्ट्पति भारत सरकार को भेजा गया। 


इस दौरान जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव सतेन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने किसानो के बदहाली को देखते हुए उनके सम्पूर्ण कर्जे माफ करने व छात्रोँ की पूरी फीस माफ करने की माँग की।


ब्लाक अध्यक्ष काँग्रेस कमेटी जरवल रियाजुद्दीन ने कहा कि गैस , तेल सहित समस्त जनोपयोगी वस्तुओ़ मे हो रही बेतहाशा मूल्यवृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए। 


अन्यथा हम लोग और वृहद आन्दोलन छेडेगे। नगर अध्यक्ष शादाब अहमद ने कानून ब्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त करने तथा किसानो को विशेष राहत पैकेज देने की माँण की।


काँग्रेस नेता विनय सिँह ने कहा भाजपा सरकार मे कमरतोड मँहगाई से जहा़ँ आमजन त्रस्त व बेहाल है। वही जनपद के किसान सूखे की मार झेलकर काफी बदहाल है। 


किसानो , गरीबो  कमजोर शौषित पीडितो , युवाओ छात्रो महिलाओ की आवाज उठाने वाले सोनिया गाँधी , राहुल गाँधी सहित समस्त शीर्ष विपक्षी नेताओ को ईडी , सीबीआई के द्वारा दबाने जैसी घृणित कृत्यो से मोदी की तानाशाह सरकार बाज नही आ रही है। 


उन्होने कहा कि रेलवे यातायात के समय सारिणी मे काफी सुधार की आवश्यकता है , तथा ट्रेनो की सँख्या बढाए जाने की प्रबल जरुरत है। 


उन्होने वाराणसी से गोण्डा जँक्शन तक चलने वाली इण्टरसिटी एक्सप्रेस को बहराइच तक सँचालित करने की पुरजोर माँग की। 


साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि जनहित मे तत्काल माँगे पूरी न हुई तो मोहर्रम , रक्षाबँधन के बाद और ब्यापक आँदोलन चलाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे