रवि दुबे खबर प्रतापगढ़ से है जहां नायब तहसीलदार रवि सिंह के निर्देशन में नवगठित नगर पंचायत हीरागंज के परिसीमन का कार्य पूर्ण करने का दायित्...
रवि दुबे
खबर प्रतापगढ़ से है जहां नायब तहसीलदार रवि सिंह के निर्देशन में नवगठित नगर पंचायत हीरागंज के परिसीमन का कार्य पूर्ण करने का दायित्व मिला था।
जिसमें नगर पंचायत हीरागंज को कुल 15 वार्डो में बांटा गया है। आपको बता दें कि नगर पंचायत हीरागंज में बहोरिकपुर ग्राम सभा से वार्डों की संख्या शुरू होगी ।
नगर पंचायत में शामिल सबसे बड़ी ग्राम सभा ऐंधा को मिले कुल दस वार्ड होंगे ।
क्षेत्रीय लेखपाल संदीप मौर्य, अरुण प्रकाश, नगर पंचायत कुंडा के वरिष्ठ लिपिक आर.बी सिंह ने मिलकर किया वार्डो के परिसीमन का कार्य पूर्ण।
COMMENTS