Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज की 26 दुकानों पर छापेमारी से हड़कंप,भरे 18 नमूने,दो को नोटिस जारी

 


गोण्डा। शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग के उपनिदेशक व जिला कृषि अधिकारी की टीम द्वारा जिले के अलग-अलग तहसीलों में छापेमारी की गई।


उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज की दुकानों पर कीटनाशक दवाओं की बिक्री की सघन चेकिंग की गई। जिलाधिकारी डॉ.उज्जवल कुमार के निर्देश पर कृषि उप निदेशक शैलेंद्र कुमार शाही को मनकापुर व सदर तहसील, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव को करनैलगंज एवं तरबगंज तहसील में छापेमारी की जिम्मेदारी दी गई। 


दोनों अधिकारियों की टीम ने 26 दुकानों पर छापेमारी किया। जिसमें कीटनाशक दवाओं के 18 नमूने लिए गए। दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 


जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन दुकानों पर स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड एवं स्टॉक अभिलेख सही नहीं पाया गया उन्हें नोटिस जारी किया गया है। 18 दुकानों से नमूने लिए गए हैं जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। 


यह छापेमारी गुरुवार देर शाम तक चली। ताबड़तोड़ छापेमारी से उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। 


कृषि उपनिदेशक ने बताया कि मौजूदा समय में किसानों को कीटनाशक दवाओं की सबसे अधिक आवश्यकता है। यदि कीटनाशक दवाओं में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे