असगर नकी/आदित्य तिवारी
अमेठी:तिलोई | डीएम योगेश कुमार के कड़े तेवर एक बार फिर देखने को मिले हैं। प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा एमडीएम के तहत खुले ज्वाइंट एकाउंट में प्रधान के साथ मिलकर एकाउंट संचालित न करने के मामलेप्रधान की शिकायत पर डीएम ने जांच के निर्देश दिए थे। जांच के बाद आई रिपोर्ट में तथ्य सही पाए जाने के बाद डीएम ने बीएसए को कार्यवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर बीएसए ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। मामला सिंहपुर ब्लाक के तोतानगर प्राइमरी स्कूल का है।ब्लाक सिंहपुर की ग्राम पंचायत जुगराजपुर की ग्राम प्रधान सलमा बेगम ने बीती 1 अगस्त को तिलोई के तहसील दिवस में जिलाधिकारी योगेश कुमार से यह शिकायत की थी कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय तोतानगर की प्रधानाध्यापिका द्वारा एमडीएम के खाते का संचालन संयुक्त रुप से न कर मनमाने तरीके से किया जा रहा है जब कि उनसे कई बार एमडीएम खाता हस्तांतरित किये जाने का अनुरोध भी किया गया पर उसे आज तक अमल नही किया गया इससे एमडीएम में अनियमितता किये जाने की संभावना भी पाई जाती है।जिलाधिकारी योगेश कुमार ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल रिपोर्ट तलब की।इस प्रकरण में जांच के बाद ग्राम प्रधान द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई तो जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजकुमार पण्डित ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय तोतानगर की प्रधानाध्यापिका मनोरमा जायसवाल को निलम्बित कर दिया है।इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षाधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि शासन के निर्देशों का अनुपालन न कर एमडीएम खाता मनमाने तरीके से संचालित करने पर प्रधानाध्यापिका को निलम्बित किया गया है उन्हें शुकुलबाजार विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाहरपुर में सम्बद्ध किया गया है और पूर्व माध्यमिक विद्यालय तोतानगर के खाते के संचालन की जिम्मेदारी सहायक अध्यापक अमित कुमार को सौपी गयी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ