खुर्शीद खान/लालजी कुमार
सुलतानपुर। भाजपा उ० प्र० के सह-प्रभारी एवं गुजरात के विधायक सुनील ओझा ने आज नगर में ताबड़तोड़ बैठकों के साथ संगठन कार्यकर्त्ताओं को निकाय चुनाव जीतने का गुरूमंत्र दिया। प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा ने कार्यक्रम की शुरुआत दलित कार्यकर्त्ता नगर मंत्री राजेश कुमार के आवास पर पार्टी पदाधिकारीयों के साथ सामूहिक भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री रामचन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, जिला मंत्री धर्मेन्द्र कुमार, नगर अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे, शिवशंकर आदित्य, दिनेश चौरासिया, आशीष सिंह रानू, विजय सिंह रघुवंशी आदि ने प्रदेश सहप्रभारी श्री ओझा के साथ भोजन किया। तदुपरांत श्री ओझा ने नगर के सीताकुण्ड स्थिति मारवाडी धर्मशाला में नगर निकाय चुनाव की तैयारी बैठक क्षेत्रीय महामंत्री रामचन्द्र मिश्रा व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की उपस्थित में करते हुए नगरपालिका व नगर पंचायत के प्रभारी व सह-प्रभारियों को चुनाव जीतने का गुरूमंत्र दिया.
उन्होने दो टूक कहा प्रदेश में आसन्न स्थानीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक विजय संगठन नेतृत्व का लक्ष्य है। इसलिए कार्यकर्त्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाये। उन्होने कार्यकर्त्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स देते हुये कहा कार्यकर्त्ता मतदाता बढ़ाने का कार्य डोर टू डोर संपर्क कर सुनिश्चित करे। इसके अलावा संवेदनशील बूथ एवं व्यक्ति की पहचान करने का कार्य, बूथ समिति का गठन, प्रत्येक बूथ की बैठक करना, नगरपालिका व नगर पंचायत स्तर पर संचालन समिति का गठन एवं प्रत्येक बूथ पर 6 कार्यक्रम करने के लिए जिम्मेदार कार्यकर्त्ता युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दे।
स्थानीय निकाय की बैठक में जिला प्रभारी दयाशंकर यादव,स्थानीय निकाय को जिला समन्वयक अवधेश मिश्रा, डा०आर०ए०वर्मा, शशीकांत पांडे, विजय त्रिपाठी, इन्द्रदेव मिश्रा, राजित राम, डा०सुरेश सिंह, विनोद कुमार पांडे, सर्वेश सिंह, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी उपस्थिति रहे। इसी क्रम में उन्होने जिले की कोर ग्रुप की बैठक भी की. जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के सह-प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि सरकार गांव गरीब व किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है. इसलिए सभी को मिलकर अन्त्योदय का संदेश गांव-गांव घर-घर पहुँचाना होगा
कोर ग्रुप की बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री रामचन्द्र मिश्रा,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुमन सिंह, विधायक सूर्यभान सिंह, सीताराम वर्मा, राजेश गौतम ,पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, महामंत्री शशीकांत पाण्डे व डा० संतोष सिंह,लालमणि सिंह, शिव कुमार अग्रहरि उपस्थिति रहे.
इसी क्रम में प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने जिला पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं से वन टू वन मुलाकात भी की.मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह,अखिलेश जायसवाल, भोलानाथ अग्रवाल, अनीता पांडे, पूजा कसौधन, स्नेहलता पांडे,एम०पी०त्रिपाठी एड०,रमेश शर्मा, डा० महिमा शंकर द्विवेदी,गांधी सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मुरारी सिंह,अजय सिंह लौहर आदि लोग उपस्थिति रहे।
श्री ओझा ने देर शाम नगर मण्डल के पदाधिकारियों व नगर में निवास करने वाले जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्थानीय निकाय चुनाव में पूरी शिद्दत से साथ जुटने का आह्वान किया.और कहा पार्टी कार्यकर्त्ता ही संगठन की रीढ़ है.उनके बल पर ही संगठन निरंतर मजबूती की ओर बढ़ रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ