Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में योग्यता की कोई कमी नहीं:शुक्ल




राकेश गिरी 
बस्ती । प्राथमिक विद्द्यालय पिपरिहिया में उच्च एवम प्रार्थमिक विद्द्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर ड्रेस वितरण किया गया । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक, कप्तानगंज सी०ए० चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर किया और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में योग्यता की कोई कमी नहीं है अगर कमी है स्वयं को पहचानने की पर गुणवत्ता को बढ़ाने की इसके साथ ही उन्होंने ने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रत्येक विद्यालय को कान्वेंट स्कूलों से बेहतर बनाने को कहा। इसके साथ ही चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण भी किया। खण्ड शिक्षाअधिकारी गौर, कपिल देव द्विवेदी ने उपस्थित अभिभावकों और ग्रामीणों से शिक्षकों को सहयोग देने और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। इनके अतिरिक्त जटा शंकर शुक्ल, सह समन्वयक दानबहादुर दूबे, प्रधानाध्यापिका मालती शुक्ला ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बाबू राम वर्मा द्वारा किया गया।
समारोह में एस०ओ०, गौर ओ०पी० यादव के अतिरिक्त अनुपम पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, ग्राम प्रधान शैलेन्द्र, शैलेंद्र सिंह, कला शिक्षक आलोक शुक्ल, खेल शिक्षक शम्भू नाथ सिंह के साथ दर्जनों शिक्षकों, अभिभावकों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे