Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:अवैध शराब के साथ दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे, गए जेल



433 पेटी देशी शराब, एक डीसीएम, दो बोलेरो, एक कार व एक अपाची मोटरसाइकिल किया था बरामद 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ ।जनपद के  जेठवारा थाना क्षेत्र के सरायआनादेव गांव से गुरुवार की रात भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्त में ले लिया जबकि इस दौरान दो आरोपी भाग निकले । पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि मौके से भाग निकलने वाले प्रधानपति समेत दो आरोपियों की पुलिस तलाश  कर रही है। उक्त  मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरामद शराब की कीमत 10.82 लाख रुपये आंकी गई है। सूचना मिली कि सरायआनादेव गांव से सड़वाखास की तरफ जाने वाली रोड के बगल पप्पू बाबा की बाग में एक डीसीएम से हिमाचल प्रदेश की देशी शराब सरायआनादेव की प्रधान के पति अजय सिह व आदर्श सिह उर्फ ईशु सिह ने मंगवाया है।

 दोनों लोग डीसीएम से शराब उतरवाकर बोलेरो व कार में लदवा रहे हैं। इस सूचना पर एसओ बीपी त्रिपाठी व स्वाट प्रभारी संजय शर्मा ने फोर्स के साथ छापा मारा तो फायरिंग करते हुए दो लोग भाग निकले। हालांकि विजय प्रताप सिह पुत्र चंद्र प्रकाश सिह व सूरज सिह पुत्र जय सिह निवासी सरायआनादेव को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 433 पेटी देशी शराब, एक डीसीएम, दो बोलेरो, एक कार व एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया था। सभी गाड़ियों पर लगे नंबर प्लेट फर्जी थे। सामने व पीछे लगी प्लेट के नंबर अलग-अलग थे। एसओ ने बताया कि पकड़े गए विजय सूरज ने बताया कि उनके गांव के प्रधान पति अजय सिह पुत्र हरिकेश सिह व आदर्श सिह उर्फ ईशू सिह उर्फ विशू सिह पुत्र राजेश बहादुर सिह उनसे शराब को छोटी गाड़ियों में लदवा रहे थे। वह गाड़ियों का नंबर प्लेट बदल-बदलकर अवैध शराब का कारोबार करते हैं। बरामद अपाची मोटर साईकिल शराब तस्करों की है, उनका पता लगाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों के चेचिस व इंजन नंबर के द्वारा सही मालिक के नाम व पते की जानकारी कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे