बस्ती । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का विकास खण्ड हरैया एवं विक्रमजोत का सांगठनिक चुनाव कराया जाना है। जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्या ने कहा कि विक्रमजोत की चुनाव प्रक्रिया 25 तथा हरैया की चुनाव प्रक्रिया 27 अगस्त को सम्पन्न करायी जायेगी। विक्रमजोत की जिम्मेदारी आशाराम वं अमृत लाल गौतम तथा हरैया की रमेश चन्द्र व भरतराम को सौंपी गयी है।
आर्य ने चुनाव प्रक्रिया को पूरे लोकतांत्रिक व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सांगठनिक चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सहयोग का आवाह्न किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ