Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:केसरिया टोपी लगाकर शिक्षा मित्रों ने आन्दोलन किया तेज


राकेश गिरी 
बस्ती । हाथों में राष्ट्रध्वज लिये सिर पर केसरिया टोपी लगाकर शिक्षा मित्रों ने बीएसए कार्यालय में गुरूवार से हक के लिये पुनः आन्दोलन तेज किया। शिक्षा मित्र हाथों में तख्तिया लिये हुये थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी नेताओं द्वारा शिक्षा मित्रों से किये गये वायदों के समाचार पत्रांें की कतरने लहरा रही थी। दिन में 9 बजे से ही शिक्षा मित्र बीएसए कार्यालय पर जुटने लगे और शांति पूर्वक प्रदेश नेतृत्व के आवाहन  पर धरना प्रदर्शन के साथ ही झाडू लगाया। शिक्षा मित्रों ने आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष आनन्द दूबे और प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष राम विलास चौधरी के नेतृत्व में निर्णय लिया कि जब तक सरकार शिक्षा मित्रों के हक में निर्णय नहीं लेती बीएसए कार्यालय पर अनशन जारी रहेगा और प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आन्दोलन के भावी स्वरूप पर निर्णय लिये जायेंगे। शिक्षा मित्रों के आन्दोलन पर चले जाने के कारण अनेक परिषदीय विद्यालय जहां बंद रहे वहीं कुछ में पठन पाठन बुरी तरह से प्रभावित हुआ । 
धरने को शिक्षक नेता उदयशंकर शुक्ल, चन्द्रिका सिंह, भारतीय किसान यूनियन के दिवान चन्द पटेल, संतोष भट्ट, वीरेंद्र शुक्ल, प्रवीण श्रीवास्तव,राम पराग चौधरी, मुक्तेशवर यादव, रजनीश मिश्र, गिरजेश दूबे, मुक्तेश्वर यादव, राघवेंद्र उपाध्याय, रत्नेश चौधरी, राजेश चौधरी, सुभाष चौधरी, भगवती प्रसाद, दिनेश पाण्डेय, संतोष पाठक, रेखा सिंह, के साथ ही अनेक संगठनो के पदाधिकारियों, शिक्षा मित्रों ने सम्बोधित किया। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर वे आन्दोलन छोड़ वापस स्कूलों में पढाने चले गये थे। 15 दिन की निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद  भी सरकार अभी किसी सर्वमान्य निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। मांग किया कि शिक्षा मित्रों को उनका अधिकार संवैधानिक संशोधन के द्वारा वापस दिलाया जाय। 
धरना प्रदर्शन में लाल जी चौधरी, संजय यादव, अनंत पाण्डेय, श्रीकांत मिश्र, शिवकुमार   चौधरी, चंद्रेश तिवारी, ऋषिकांत तिवारी, अभिषेक सिंह, आनंद सिंह, सुनील तिवारी, सुमन मिश्रा, सुधाकर त्रिपाठी, ईश्वरदेव शुक्ल, शिवनाथ चौधरी, रत्नेश चौधरी, बालगोपाल शुक्ल, मजहर अब्बास, रामेन्द्र श्रीवास्तव, सुशीला देवी, रामसूरत चौधरी, प्रदीप चौधरी, सुनील शुक्ल, राम प्रकाश वर्मा, रफीक अहमद, वसीउल्लाह के साथ ही  हजारों की संख्या में शिक्षा मित्र उपस्थित  रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे